रैणी के करणपुरा प्रीमियर लीग में 9 वर्ष से कम उम्र के युग प्रताप सिंह ने कई विकेट लेकर जीत दर्ज कराई

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के करणपुरा गांव मे चल रही डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता मे एक 9 वर्ष से भी कम उम्र के खिलाड़ी ने कमाल ही कर दिखाया और सभी दर्शको का मन मोह लिया तथा सभी मौजूद दर्शक व खिलाडियो ने एवं स्थानीय गणमान्य लोगो भी इसकी बहुत बहुत सराहना की।
युवा वर्ग में क्रिकेट खेल के प्रति काफी रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसीके चलते नियमित रूप से अभ्यास करने वाले युवा इसमें आगे भी आते जा रहे हैं और लगातार ऐसे खिलाड़ी सफलता भी अर्जित कर रहे हैं।
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करणपुरा प्रीमियर लीग सीजन 3 किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया है , जहां पर ही एक विशिष्ट खिलाड़ी युग प्रताप सिंह नरूका , बल्लू सिंह का बास की तरफ से इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया और युग प्रताप सिंह ने इस प्रतियोगिता में कई विकेट भी लिए तथा रन भी बनाये। जिसकी मेजबान टीम व सभी अतिथियों ने काफी सराहना करते हुए उसका हौसला बढ़ाया। गांव में आने पर युग प्रताप का सर्व समाज की ओर से भव्य स्वागत सत्कार अभिनंदन किया गया।






