शिक्षाविद् डॉ. एमपी खुराना की पुण्यतिथि 'पर सुंदरकांड पाठ व भंडारा हुआ आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी) शिक्षाविद् डॉ. एम.पी. खुराना की पंचम पुण्यतिथि पर इंदिरा स्कूल प्रांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। आयोजन में संगीतमय सुंदरकांड न पाठ, हवन, आरती और भंडारे के जरिए दिवंगत शिक्षाविद् को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत पं. पवन मिश्रा ने सुंदरकांड पाठ से की। दिल्ली से आईं डॉ. खुराना की पुत्री आरती मल्होत्रा, क दामाद जतिन मल्होत्रा, पौत्री गार्वी खुराना, पौत्र वंश खुराना, नातिन सिया और नाती शिवीन ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभा में राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व विधायक रामहेत यादव, भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी,पवन यादव, सुनील यादव, डब्बू यादव, किसान नेता टिल्लू शर्मा, जगदीश खुराना, राकेश खुराना, इंदिरा स्कूल की संस्थापक इंद्रपाल खुराना, प्राचार्य डॉ. ज्योति खुराना, शाला निदेशक पंकज खुराना, पंजाबी समाज के अध्यक्ष कपिल शर्मा और मुखी गोविंद राम सोनी सहित नागरिक मौजूद रहे। इंदिरा हैप्पी स्कूल की शिक्षिकाएं मोना, कविता, निशा, मंजू गुप्ता, पूजा सेन और दिव्या ने भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के बाद स्कूल गेट पर भंडारा हुआ। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। शरबत की छबील भी लगाई गई।






