प्रशिक्षण प्राप्त कर आगमन के दौरान स्काउट मास्टरों का किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित स्काउट यूनिट लीडर एडवांस कोर्स 18.05.2025 से 24.05.2025 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र आबू पर्वत (माउंट आबू) के लिए केशवानंद उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान से तीन स्काउट मास्टरों का जोगेंद्र पाल सिंह, रामकुमार प्रजापति व लोकेश अवस्थी का चयन हुआ। तीनों प्रशिक्षण प्राप्त करके आज 25.05.2025 को प्रातः 11 बजे लक्ष्मणगढ़ वापस आगमन के दौरान केशवानंद शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर मोरध्वज सिंह चौधरी, स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ सचिव जमालुद्दीन खां, सहायक सचिव मानसिंह सैनी, रामभरोसी फ्रूट वाले ,सेठ गोरवाल , फरदीन कम्पाउन्डर, एवं कस्बे के नागरिकों ने जोगेंद्र पाल सिंह, रामकुमार प्रजापति व लोकेश अवस्थी स्काउट मास्टरों का फूल मालाओं से स्वागत किया।






