भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय वन मंत्री सांसद भूपेंद्र यादव का स्वागत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) भगत सिंह सर्किल पर केंद्रीय मंत्री सांसद भूपेन्द्र यादव व विधायक प्रत्याशी जनसेवक बन्ना राम का अखेगढ़ (खेड़ली )से लक्ष्मणगढ़ होते हुए बिंजारी प्रस्थान के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओ में विशाल झालानी कुलदीप घीया मनीष झालानी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्री का जोर शोर से स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात उन्होंने पुराने बस स्टैंड स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं सर्किल परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस दौरान कस्बे की मूल पानी की समस्या को लेकर चंबल परियोजना से लक्ष्मणगढ़ को जोड़ने का मांग पत्र भी सोपा। स्वागत के दौरान अविनाश खारवाल के द्वारा धार्मिक पुस्तक यथार्थ गीता भी भेंट की गई।
इस मौके पर भाजपा नेता विशाल झालानी कुलदीप घीया मनीष झालानी जैकी खंडेलवाल मुकेश जैन हेमंत खारवाल अविनाश खारवाल भानु गुप्ता हैप्पी खारवाल तूफान बना सौरभ साहू वरिष्ठ भाजपा के चंद्रशेखर दिक्षित जगदीश चौधरी ईश्वर नकडा याद रामकोली शरीफ खान गोविंद सिंह सहित भाजपा के अनेक लोग मौजूद रहे।






