बाइक पर आए 3 नकाबपोश: आचार दुकानदार पर की फायरिंग, घुटने में लगी गोली
भाई ने बचने के लिए कुर्सी फेंकी, गल्ला खंगाला रुपए नहीं मिले तो भाग छूटे

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड भुसावर में रोड किनारे अचार-मुरब्बों की दुकान लगाने वाले दो भाई देर रात दुकान बंद कर रहे थे। दुकान के गल्ले में से रुपए -पैसे निकाल कर अपनी जेब में रख लिए थे। और दुकान का सामना समेटने लगे । इसी दौरान एक बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक भाई के घुटने के पास गोली लग गई।यह वारदात लूट के मकसद से की गई थी। हालांकि बदमाशों को कुछ नहीं मिला तो वे फरार हो गए। घटना भरतपुर जिले के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि 12.00 हुई। वहीं पास में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे मे फायरिंग की धटना कैद हो गई। धायल दुकान का इलाज आरबीएम जिला अस्पताल भरतपुर में चल रहा है।
- घायल बोला नकाबपोश थे हमलावर, नकाबपोश बदमाशों ने आते ही शुरू कर दी फायरिंग
आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती देवनारायण उम्र 21 साल ने बताया कि मैं भरतपुर जिले के छौंकडवाडा गांव का रहने वाला हूं।कल देर रात मैं और मेरा भाई पवन उम्र 23 साल दोनों खेड़ली मोड़ छौंकरवाड़ा चौराहा पर सड़क किनारे अपनी आचार की दुकान पर थे।हम देर रात दुकान बंद करते हैं।कल भी देर रात 12 बजे के करीब दुकान बंद कर रहे थे। छोटे भाई पवन ने दुकान के गल्ले से पैसे निकाल कर अपनी जेब में रख लिए थे। तभी बाइक पर 3 युवक दुकान के पास आकर रुके। उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। बाइक रुकते ही सबसे पीछे बैठा युवक उतरा और उसने सीधे हम दोनों भाईयों की तरफ फायर कर दिया।बीच में बैठा युवक भी उतरकर आया और वह भी फायरिंग करने लगा। एक गोली मेरे पैर में लगी। मैं हमलावर की तरफ झपटा। हमलावर पीछे हटा तो मैं वहां से भाग निकला। पवन ने अपने बचाव में हमलावरों की तरफ कुर्सी फेंकी। इसके बाद वह भी दुकान छोड़ कर भाग निकला।
- गल्ला चैक किया, पैसे नहीं मिले
इसके बाद एक हमलावर दुकान पर चढ़ा और गल्ला चैक किया। लेकिन उसमें पैसे नहीं थे।वारदात के बाद तीनों हमलावर वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हमने घटना की सूचना खेड़ली मोड़ थाना पुलिस को दी। परिवार के लोग मुझे आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
- 10 दिन पहले हुआ था झगड़ा, उन्ही पर शक
देवनारायण ने बताया-आरोपियों के चहरे ढके हुए थे,इस लिए उनकी पहचान नहीं हो सकी। लेकिन 10 दिन पहले हमारा झगड़ा सुभाष और अनिल नाम के युवकों से हुआ था। झगड़े के बाद से वे देख लेने की धमकी दे रहे थे।शक है कि उन्होंने ही हमला कराया होगा। फिलहाल अभी पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी है। खेड़ली मोड़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया - पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।इन तीनों पर महुआ (भरतपुर) में भी फायरिंग करने का शक है।






