12वीं बोर्ड परीक्षा में ईपी स्कूल के 90 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे के इंजीनियर पॉइंट स्कूल का 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। कला वर्ग में साजिया ने 98.20% और विज्ञान वर्ग में चहक जोशी ने 98% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। स्कूल निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से यह सफलता मिली। साजिया के घर जाकर स्कूल टीम ने मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। स्कूल के 90 ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी का सम्मान स्कूल निदेशक, प्रधानाचार्य और टीम द्वारा उनके घर जाकर किया जा रहा है। ईपी स्कूल के पूर्व छात्र जितेंद्र कुमार ने यूपीएससी में 376वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बने हैं। पिछले वर्ष 10वीं में एकता खरोलिया ने 99.33% अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान पाया था। बोर्ड परीक्षा के साथ ही आईआईटी और नीट जैसे बड़े एग्जाम में भी ईपी स्कूल का दबदबा कायम है। इस बार तरुण कुमार ने 12वीं में 95.60% अंक प्राप्त किए। आईआईटी मेंस में तरुण ने 99.80 परसेंटाइल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। नीट परीक्षा में प्रदीप कुमार ने 610 अंक प्राप्त किए हैं।






