हनी हेल्थ जिम क्रिकेट प्रतियोगिता में नांगल टीम विजय

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में स्थित MJF गायत्री गोशाला स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नांगल टीम विजय रही। हनी जिम संस्थापक सुभाष सैनी साहब ने बताया कि आज रविवारीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई एवं प्रतियोगिता के फाइनल में उदयपुरवाटी व नांगल टीम के मध्य खेला गया जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नागल टीम ने विजेता रही ओर नागल टीम ने विजय कप अपने नाम किया।
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में मेन ऑफ दा सीरीज विजय जांगिड़
....मेन ऑफ द मैच महिपाल गुर्जर पहाड़िला.....मेन ऑफ द मैच सुनील सैनी पहाड़िला.....बेस्ट बॉलर इंजीनियर सुनील सैनी बागोरा .......बेस्ट परफॉमेंस सैयद आवेश रज़ा......बेस्ट कॉमेंटेटर पंकज जांगिड़ को खिताब दे कर सम्मानित किया गया।
वहीं नागल टीम के कप्तान श्री दीपक जी मीणा ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य विजय प्राप्त करने के लिए हमें अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करना होता है।
मेहनत और संघर्ष विजय प्राप्त करने के लिए हमें मेहनत और संघर्ष करना होता है। आत्मविश्वास विजय प्राप्त करने के लिए हमें अपने आप पर विश्वास रखना होता है और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना होता है। रनर-अप रही उदयपुर वाटी टीम के कप्तान सैयद सिकन्दर रहे जिन्होंने बताया कि....असफलता जीवन का एक हिस्सा है, और यह हमें सीखने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। असफलता से हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नए तरीके ढूंढने और अपनी गलतियों से सीखने का मौका मिलता हैं।
समाज सेवी सुरेन्द्र तंवर ने क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बताया कि विजय! यह एक ऐसा शब्द है जो हमें जीतने और सफलता प्राप्त करने की भावना को दर्शाता है। विजय प्राप्त करने के लिए हमें अपने लक्ष्यों को निर्धारित करना, मेहनत करना और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक व क्रिकेट खिलाड़ी गुड्डू,अंकित कांटीवाल,रवि कुमार,राकेश कुमार, रणजीत सिंह,दीपक कुमार,सुनील सैनी, योगेन्द्र सैनी,एकलव्य,राहुल बागड़ी,ओमप्रकाश सैनी, हर्षित सोनी,शिवम् बंसल,सोनू, पवन कुमार,मुद्दीत जांगिड़,आदि उपस्थित रहे।






