पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम में गंगा दशहरा मेले के उपलक्ष मे होंगे अनेक धार्मिक कार्यक्रम

2100 कलश सजाए 28 मई को तपती धूप में 9 किलोमीटर पैदल चलकर निकालेंगी महिलाएं कलश यात्रा

May 24, 2025 - 18:39
 0
पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम में गंगा दशहरा मेले के उपलक्ष मे होंगे अनेक धार्मिक कार्यक्रम

उदयपुरवाटी/चंवरा (सुमेर सिंह राव ) किशोरपुरा सीमा पर स्थित पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम पर 5 जून को लगने वाले गंगा दशहरे मेले का आगाज 28  मई को ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष गजराज सिंह चंवरा, सुरेश मीणा किशोरपुरा, डाॅ सावरमल सैनी, जेपी शर्मा घाटीपुरा, शिंभू दयाल सैनी ने बताया कि 28 मई को चंवरा के रघुनाथ मंदिर से प्रात: 6:15बजे कलश यात्रा शुरू होगी जो चौफूल्या किशोरपुरा मोड़ से मोरिंडा सड़क होते हुए लगभग 9 किलोमीटर दूर मोरिंडा धाम  पहुंचेंगी। मंदिर परिसर में इस दिन सिंदुरिया बालाजी की भी स्थापना होगी। शुक पूजन के बाद बुधवार को दोपहर से  कथावाचक दिनकर महाराज तीर्थ राज नेम्बिशारण द्वारा प्रतिदिन कथा सुनाई जाएगी।

4 जून को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें देवनारायण पार्टी व अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 5 जून को गंगा दशहरे का विशाल मेला लगेगा जिसमें भंडारे का आयोजन रखा गया है। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर में कमिटी की मीटिंग रखी गई जिसमें तैयारियों का जायजा लेकर लंबी चर्चा हुई।महिलाओं के लिए 21सो कलश सजाएं गए है। मंदिर पर चहल पहल शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि इलाके में इस मंदिर अखाड़े में पहली ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली जाती है जिसमें हजारों महिलाएं तपती धूप में 9 किलोमीटर पैदल  चलती है। गंगे दशहरे मेले की रौनक ऐसी होती है कि काशी मथुरा की तरह  का वातावरण हो जाता है।मेले की तैयारियों को लेकर कमिटी के लोगो ने अंतिम रूप दे दिया है। इस अवसर पर रामनिवास सैनी,राधेश्याम कुमावत,हनुमान गुर्जर भंडारी,श्रीराम महारानियां,  नथु राम सैनी, इंद्र सिंह पोंख,राधेश्याम सैनी, मूलचंद सैनी, सांवर मल  खटाना, बाबूलाल मिस्त्री, डा सावरमल सैनी,गिरदावर जगदीश प्रसाद  शर्मा ,गजराज सिंह चंवरा, शिंभू दयाल सैनी,  धवल कुमार गुर्जर, सुरेश मीणा किशोरपुरा सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................