खिमाड़ा ग्राम पंचायत में दाे दिवसीय महंगाई राहत शिविर में 694 परिवार हुए लाभांवित

विधायक जाेजावर व पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने लाभार्थियाें काे विभिन्न याेजनाअाें के गारंटी कार्ड साैंपे

Jun 27, 2023 - 18:26
 0
खिमाड़ा ग्राम पंचायत में दाे दिवसीय महंगाई राहत शिविर में 694 परिवार हुए लाभांवित

सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) पंचायत समिति सुमेरपुर के अधीन ग्राम पंचायत खिमाड़ा में दाे दिवसीय प्रशासन गांवाें के संग एवं महंगाई राहत शिविर का समापन मंगलवार काे शिविर प्रभारी व एसडीएम हरिसिंह देवल एवं सह प्रभारी बीडीअाे साेहनलाल डारा के सानिध्य में हुअा। जहां 694 लाभार्थी परिवाराें काे राज्य सरकार की 10 विभिन्न जन कल्याणकारी याेजनाअाें में पंजीयन कर लाभांवित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में याेजनाअाें का लाभ लेने ग्रामीण उमड़े।  शिविर का अवलाेकन करने मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जाेजावर, जिला परिषद सदस्य व सुमेरपुर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया पहुंचे। ग्राम पंचायत की अाेर से माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। ग्रामीणाें काे संबाेधित करते हुए िवधायक जाेजावर ने कहा कि सीएम अशाेक गहलाेत की सरकार राजस्थान की जनता काे महंगाई से राहत दिलाने शिविर के माध्यम से 10 जनकल्याणकारी याेजनाअांे से लाभांवित कर राहत दिलाने का कार्य कर रहीं है। उन्हांेने किसी कारणवश बीपीएल याेजना में जुड़ने से वंचित रहे परिवाराें के नाम जुड़वाने का अाश्वासन दिया। उन्हाेंने ग्रामीणाें काे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी दी व कार्मिकाें काे भी ग्रामीणाें काे अधिक से अधिक लाभांवित करने के िनर्देश प्रदान किए। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि भारत में अामजन महंगाई से त्रस्त है। एेसे में राजस्थान के लाेगाें काे राहत दिलाने सीएम गहलाेत महंगाई राहत शिविर अायाेजित करवा रहे है। ताकि शिविराें के माध्यम से अंतिम छाेर पर बैठे वंचित व्यक्ति काे भी लाभ मिल सके। उन्हांेने बताया कि सरकार का मुख्य ध्येय राज्य की जनकल्याणकारी याेजनाअाें से ग्रामीणाें काे लाभांवित कर महंगाई से राहत िदलाना है। इस दाैरान ग्रामीणाें काे विभिन्न याेजनाअाें के गारंटी कार्ड साैंपे गए। याेजनाअाें का लाभ पाकर ग्रामीणाें ने खुशी जाहीर की। इस माैके पर सरपंच पुजा देवासी, तहसीलदार प्रांजल कंवर समेत विभिन्न विभागाें के अधिकारी, कार्मिक व पंचायत स्टाॅफ समेत ग्रामीणजन माैजूद रहे। 

दाे दिवसीय शिविर में 694 परिवाराें काे याेजनाअाें से लाभांवित किया 

शिविर सह प्रभारी डारा ने बताया कि शिविर में ग्रामीणाें काे विभिन्न याेजनाअांे से लाभांवित किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी याेजना में 5, िनशुल्क घरेलू बिजली याेजना में 52, िनशुल्क कृषि बिजली याेजना में 11, सीएम निशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट याेजना में 68, सीएम ग्रामीण राेजगार गारंटी याेजना में 20, सामाजिक सुरक्षा पेंशन याेजना में 68, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा याेजना में 20, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा याेजना मंे 225-225 परिवाराें काे लाभांवित किया गया। शिविर में पहले दिन 310 व दुसरे दिन 384 लाभार्थियाें काे मिलाकर कुल 694 परिवाराें काे पंजीकृत कर लाभांवित किया गया। शिविर में विभिन्न समस्याअाें काे लेकर ग्रामीणाें ने विधायक खुशवीरसिंह व पूर्व प्रधान मेवाड़ा काे ज्ञापन दिया। जिसका जल्द समाधान करवाने के लिए अाश्वासन दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................