सीदपुर के विधालय में 75 पौधो का किया रोपण

Sep 3, 2020 - 03:56
 0
सीदपुर के विधालय में 75 पौधो का किया रोपण

बयाना भरतपुर

बयाना 02 सितम्बर। उपखण्ड के गांव सीदपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर  में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत लुपिन संस्था की ओर से बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गयां। कार्यक्रम के दौरान विधालय परिसर में तुलसी,सतावर,ऐलोवेरा,आवला,करीपत्ता,नीम,वेलपत्र,परिजात आदि के 75 पौधे लगाऐ गऐ। जिनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी का संकल्प विघालय स्टाफ व ग्रामीणो ने लिया।

इस दौरान विधालय के प्राधानाचार्य राजेन्द्रकुमार, लुपिन काॅडिनेटर जेपी यादव, सुपरवाईजर चन्द्रप्रकाष व निषा सहगल आदि मौजूद रहे। जिन्होने बताया कि औषधिय पौधे प्राचीनकाल से ही मनुष्य व पषुओ की विभिन्न बीमारियो के उपचार के लिऐ विषेष उपयोगी रहे है। उन्होने बताया कि इनके उपयोग से रोगो के निदान के अलावा स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर नही पडता है। और इन पौधो की फूलपत्ती,फल,तना,छाल व जड एवं बीज आदि सभी चीजे औसधिय उपयोग में काम आती है। उन्होने सभी लोगो से अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का आव्हान किया।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,, 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow