कलसाडा में दौड प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं की पुरूस्कृत किया

Aug 30, 2020 - 01:00
 0
कलसाडा में दौड प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं की पुरूस्कृत किया

बयाना भरतपुर

बयाना 29 अगस्त। उपखंड के गांव कलसाडा में वहां के ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से शनिवार को शहीद भगतसिंह खेलकूद प्रतियोगिता का एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 1600 मीटर की दौड भी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न गांवों से आए खिलाडीयों ने बढचढकर भाग लेते हुए अपना दमखम दिखाया। आयोजन समिती के सदस्य मनोज उपाध्याय व तारासिंह फौजदार के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम विजेता गांव पाली निवासी धावक कैलाशसिंह व द्वितीय विजेता उटारदा के वीरूसिंह, तृतीय विजेता लहचैडा के रामेन्द्रसिंह व चतुर्थ विजेता जगनेर के सौरभ सिंह एवं गांव कलसाडा के विष्णु उर्फ छोटू को आयोजन समिती की ओर से नगद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं फूलमालाऐं पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगतीराम सरपंच ने व संचालन लक्ष्मणसिंह ने किया। विजेता खिलाडीयों को सम्मानित करते हुए आयोजकों ने कहा कि खेलों को द्वेषता के बजाए प्रतिस्पर्धा व खेल भावना से खेलकर खिलाडी अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर सकते है। उन्होंने कहा कि विजेता खिलाडीयों को जीत से अभिमान करने की व हारे हुए खिलाडीयों को हार से निराश होने की जरूरत नही है। बल्कि उन्हें अब अपनी खेल दक्षता को और निखारने की जरूरत है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow