सुमेरपुर की जनसमस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल निम्बाडा के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री से मिला
पाली (बरकत खां)
पाली 20 अप्रैल राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं पाली के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली से आज केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निंबाड़ा के नेतृत्व में सुमेरपुर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर कैबिनेट मंत्री जूली का स्वागत किया गया।
इस दौरान निंबाडा ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं एवं विकास कार्यों की चर्चा कि एवं आगामी 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत केम्प की तैयारियों को लेकर अवगत करवाया तत्पश्चात सुमेरपुर से आए लघु व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर निंबाड़ा की अगुवाई में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि सुमेरपुर पंचायत समिति द्वारा एलॉट की गई दुकानों के किराए में वृद्धि करते हुए 20% अतिरिक्त चार्ज लगाने को लेकर जो आदेश जारी किया गया है वह न्याय संगत नहीं है सरकार द्वारा इस पर पुनर्विचार करके व्यापारियों को राहत प्रदान करावे।साथ ही निम्बाडा ने सुमेरपुर एवं तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर पालिका द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही को लेकर विस्तृत जानकारी दी जिसे गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सुभाष मेवाड़ा, पंकज अग्रवाल , कृष्णा भाई , प्रवीण भाटी, बरकत अली, शैतान कुमार, राजेश कुमार मनोहर सिंह, बाबू लाल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।