एड्स जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

Feb 12, 2022 - 05:17
Feb 12, 2022 - 11:33
 0
एड्स जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ अनूप कौशिक) भिवाड़ी के बीएमए सभागार में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट ऐड्स प्रीवेंशन एंड काउंसिल यूनिट सीएमएचओ अलवर के तत्वावधान में एक एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया,  जिसमें जयपुर से आए अधिकारियों ने भिवाड़ी के अंदर संचालित औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कामगार मजदूरों को किस तरह से एड्स के बारे में जागरूक किया जाए इस पर विस्तार से अपने विचार रखें।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि एड्स जागरूकता कार्यशाला के दौरान एड्स के प्रति जागरूक करने के साथ ही नए एक्ट 2017 एचआईवी कंट्रोल एक्ट के बारे में जानकारी देकर लोगों को अवेयर किया जाना है।  इसके साथ ही जो लोग एचआईवी संक्रमण से ग्रसित हैं उन लोगों को समाज में हीन भावना से ना देखा जाए एवं उनके प्रति किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाए इसको लेकर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । 
कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर मेंन स्ट्रीम सीताराम यादव ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय हैं जो महिलाएं एचआईवी संक्रमण से ग्रसित है उनके होने वाले बच्चों का 18 महीने तक एचआईवी टेस्ट किया जाता है और पॉजिटिव लगने की संभावना होती है तो उन्हें संस्था के द्वारा दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं इसका सबसे अच्छा प्रभाव यह रहता है कि जो महिलाएं दवाइयां ले रही हैं उनके पैदा होने वाले बच्चे एचआईवी पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण का 8 से 10 साल तक महिला व पुरुष को पता ही नहीं चलता है बाद में धीरे-धीरे ही वायरस अवसरवादी संक्रमण का रूप ले लेता है। जिससे व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्ण रूप से खत्म हो जाती है, ऐसे लोग समय से जांच कराने के बाद दवाइयां लेना शुरू करते हैं तो वह भी इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। 

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अलवर एवं भिवाड़ी में कार्यरत कामगार मजदूर एवं कर्मचारियों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता लाना है अलवर जिले में आंकड़ों की बात करें तो हजारों की संख्या में एचआईवी संक्रमित लोग मौजूद हैं जिनका अनेक माध्यमों से इलाज किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर मेंन स्ट्रीम सीताराम यादव , एंप्लोई लीन मॉडल से विश्वास त्रिपाठी, भिवाड़ी उपजिला स्वास्थ्य केंद्र से जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चंद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow