छात्रा कंचन कुमारी गुर्जर के वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी का माहौल
श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय परिसर में किया छात्रा कंचन गुर्जर का सम्मान
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में धूमचक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में बुधवार को वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर छात्रा कंचन कुमारी गुर्जर का श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय ने किया सम्मान। जयपुर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में रविवार को जयपुर संभाग वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 आयोजित हुई जिसमें उदयपुरवाटी के मंडावरा गांव की छात्रा कंचन कुमारी गुर्जर ने 71 किलो महिला भार वर्ग में 42 किलो स्नेच वह 52 किलो क्लीन एंड जर्क कुल 94 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जिस पर श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के सचिव पवन मिश्रा व प्राचार्य डॉ फूला राम कुमावत ने छात्रा कंचन कुमारी गुर्जर को प्रतीक चिन्ह व मिठाई खिलाकर सम्मान किया तथा साथ ही माता-पिता का भी किया सम्मान सचिव पवन मिश्रा ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत से ही सफलता अर्जित होती है इस दौरान महाविद्यालय के व्याख्याता राजेंद्र ढेनवाल ,सज्जन शर्मा, नरेश कुमावत ,कासिम कुरैशी, व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l