नेतरा में ढाेल-ढ़माकाें के साथ मंदिर में बिराजे बालाजी, महाप्रसादी के साथ प्रतिष्ठा महाेत्सव सम्पन्न

Jun 8, 2023 - 19:44
 0
नेतरा में ढाेल-ढ़माकाें के साथ मंदिर में बिराजे बालाजी, महाप्रसादी के साथ प्रतिष्ठा महाेत्सव सम्पन्न

सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)

सुमेरपुर। समीपवर्ती नेतरा गांव के इंदिरा काॅलाेनी में श्री बालाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दाे दिवसीय महाेत्सव गुरूवार काे गाजे-बाजे के साथ मंदिर में बालाजी की प्रतिमा स्थापना एवं महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ। श्री बजरंग युवा मंडल एवं समस्त मेघवाल समाज नेतरा की ओर से आयाेजित प्रतिष्ठा महाेत्सव में याेगाचार्य डा. संत सुखदेव प्रसाद, मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा एवं नेतरा सरपंच छगनलाल साेलंकी के सानिध्य में बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जय बजरंगबली के जयकाराें से आसमान गुंजायमान हुआ। इसके बाद लाभार्थी परिवार सदस्याें का मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। भक्तजनाें ने हनुमानजी के आगे मत्था टेक क्षेत्र परिवार की खुशहाली की कामना की। महाप्रसादी के साथ दाे दिवसीय महाेत्सव का समापन हुआ। महाेत्सव में नेतरा समेत आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया।

भजन संध्या मे बालाजी की महिमाओ का बखान किया
इससे पूर्व संध्या पर एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या आयाेजित हुई। जिसमें भजन कलाकार किशाेर पालीवाल एवं माेहन बेदाना ने बालाजी की महिमाओ का बखान किया। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना व गुरू वंदना के साथ किया गया। इसके बाद ओ हनुमान बिराजियाे..., थाने जय हाे पवन कुमार....लाल लंगाेठाे थारे हाथ में गुठाे.... समेत एक से बढ़कर एक भजनाें की प्रस्तुतियां देकर श्राेताओ काे भाेर तक बांधे रखा। भजन संध्या में पहुंचे मुख्य अतिथि जिप सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, सरपंच छगन साेलंकी, विशिष्ठ अतिथि सीबीईओ धन्नाराम साेलंकी, समाजसेवी सुरेन्द्र परमार, नेतरा उप सरपंच जगदीशसिंह राजपुराेहित समेत भामाशाहाें, अतिथियों व मंदिर निर्माण मे सहयाेग करने वालाे का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। मंच संचालन रमेश सरेल ने किया।

महाेत्सव में इनका रहा सहयाेग
बजरंग युवा मंडल पदाधिकारियाें ने बताया कि प्रतिष्ठा महाेत्सव में जल व्यवस्था दीपाराम भेराजी साेलंकी, माेमेंटाे धन्नाराम करतारामजी साेलंकी, स्टेज अर्जुन कुमार जसरामजी साेलंकी, साउंड व्यवस्था छगनलाल एम व राकेश कुमार, माला व साफा जीवाराम चमनाजी राठाैड़, चाय व्यवस्था देशाराम साेलंकी व विक्रम राठाैड़, बैनर गुलाबचंद पुराराम साेलंकी, लाईव कार्यक्रम नितेश धन्नाराम साेलंकी, पत्रिका पाेसाराम रामाजी साेलंकी एवं प्रसाद वितरण गणेशराम खिमाजी की ओर से की गई। जिनका मंडल की ओर से बहुमान किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................