गन कल्चर रोकने को लेकर भि़वाडी़ पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर:अभी तक 25 आरोपी पकडे़

Jul 2, 2023 - 17:42
 0
गन कल्चर रोकने को लेकर भि़वाडी़ पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर:अभी तक 25 आरोपी पकडे़

भिवाडी़,अलवर(मुकेश कुमार )

आज कल भिवाडी़ पुलिस जिला मुख्यालय के सभी थाना क्षेत्रो मे युवा पीढी़ अपने आप को बडा़ दिखाते हुए सोशल मीडिया पर हथियारो के साथ फोटो डालने का  क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिस पर भिवाडी़ पुलिस के साईबर सेल की पैनी नजर  है। भि़वाडी़ पुलिस गन कल्चर रोकने को लेकर साईबर सेल ने अब तक 25 आरोपी पकडे़ गए है। वही भिवाडी़ सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुजीत शंकर ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत  भिवाडी़ जिले के सभी थानो, जिला स्पेशल टीम और एस पी ऑफिस के साइबर सेल एक्सपर्ट करीब पाँच हजार लोगों की फेस बुक, इंस्टाग्राम सहित टि्वटर हैंडल  की निगरानी कर रहे है। जो युवा अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाश,गैगशटर, हिस्ट्रीशीटर और अन्य मामलों में वांछितबदमाशों की महीमा मंडन  करते हुए उनको फॉलो करते है उन पर कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी

उन्होंने बताया कि चौपानकी थाना क्षेत्र  निवासी जुनैद खान पुत्र सिराजु ने 29 जनवरी को  सोशल मिडिया पर एक साथ 26फोटो डाले थे। और रॉबिनहुड स्टाइल मे हथियार के साथ फोटो भी अपलोड किए गए थे। जिस पर चौपानकी पुलिस ने  जुनेद को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया।और साथ ही साथ देने वालो रोबिन उर्फ भूरा पुत्र सरफुदीन और फारूक पुत्र इमरान निवासी गंडवा को भी गिरफ्तार कर लिया। सोशल मिडिया पर गज्जू उर्फ गजराज को हथियारो सहित फोटो डालकर जन्मदिन की बधाई  देना  मिलकपुर गुर्जर के प्रदीप गुर्जर को भारी पड़ गया।15 मार्च को केस दर्ज कर प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। वही भिवाडी़ थाना क्षेत्र  केअंतर्गत घटाल  के जाहुल पुत्र दीनु ने हथियारअसली  दिखने वाले हथियार की फोटो पोस्ट की थी। जिस पर फुल बाग थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जाहुल को गिरफ्तार किया। भिवाडी़ पुलिस ने अब तक सोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्टडालने पर साईबर सेल एक्सपर्ट की मदद से16केस दर्ज होचुके है।वही भिवाडी़ सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुजीत शंकर ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की सोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालनेसहित हथियारो के साथ फोटो पोस्ट करने सहित अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाश,गैगशटर, हिस्ट्रीशीटर और अन्य मामलों में वांछितबदमाशों की आईडी को  फॉलो न करे।नही तो सलाखो की हवा खानी पड़ सकती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................