क्रिएटिव किड्स स्कूल का वार्षिक उत्सव पर बच्चों ने दी अनोखी प्रस्तुतियां

Mar 28, 2023 - 06:42
 0
क्रिएटिव किड्स स्कूल का वार्षिक उत्सव पर बच्चों ने दी अनोखी प्रस्तुतियां

महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित क्रिएटिव किड्स स्कूल  महवा  का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार को भरतपुर रोड स्थित दादू मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ।
समारोह का उद्घाटन संस्था प्रधान एवं मुख्य अतिथि ओम प्रकाश  मीणा(रिटा. I.R.S.) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं नवकार मंत्र से शुरू की गई। इसके बाद भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाते हुए श्री राम भक्त हनुमान द्वारा हनुमान चालीसा का एक्ट प्रस्तुत हुआ। जिस देखकर  दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा क्लासिकल राजस्थानी एवं बॉलीवुड गानों पर प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईआरएस ओम प्रकाश मीणा एवं विशिष्ट अतिथि  समाजसेवी विनीत बंसल, अनिल बंसल, श्रीमती संजू गुर्जर, चेतन प्रकाश महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी, प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी, अखिलेश बंसल , पंकज जोशी, अशोक जैन,अरविंद पालीवाल, ताराचंद शर्मा,रामबाबू आकड़ का विद्यालय परिवार द्वारा माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया दौरान सभी अतिथियों , ने क्रिएटिव किड्स स्कूल के अध्यापकों व छात्र छात्राओं  का उत्साहवर्धन किया एवं अभिभावकों व अतिथियों ने भी छोटे-छोटे बच्चों का कार्यक्रम के दौरान गर्मजोशी से स्वागत किया ।
मंच संचालन का कार्य श्रेया बंसल एवं पारुल अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम समाप्ति पर क्रिएटिव विद्यालय परिवार  के सदस्य जितेंद्र जैन, जयंत जैन, शिवांगी जैन, शेखर जैन, सत्येंद्र जैन, एवं समस्त स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों सहित अभिभावकों का धन्यवाद किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................