पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग: छात्र संगठन एसएफआई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Sep 13, 2022 - 03:53
 0
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग: छात्र संगठन एसएफआई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी  कस्बे में सोमवार को  छात्र संगठन एसएफआई ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की निर्मम हत्या के विरोध में एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
जिला कमेटी सदस्य कमलेश सैनी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आज तहसील अध्यक्ष अंकित सैनी के नेतृत्व में छात्र संगठन एसएफआई ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की  तथा एसडीएम महोदय के मार्फ़त मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। 
एसएफआई राज्य सहसचिव बबलेश वर्मा ने बताया कि हाल ही में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए हैं छात्रसंघ चुनावों की रंजिश को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया की बेरहमी से हत्या कर दी गई। छात्र संगठन एसएफआई ने छात्रसंघ चुनावों में भी पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया था लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुईं जिसका अंजाम सबके सामने हैं आज छात्र संगठन एसएफआई ने मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेज मांग की है कि घटना को आज तीन दिन बीत चुके है आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया हम मांग करते है पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया के हत्यारो और रंजिश में शामिल सभी लोगो के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए तुरंत गिरफ्तार किए जाएं तथा कठोर सजा दी जाए तथा कोतवाली थाने की सीसीटीवी फुटेज चैक करके हत्या की साजिश में लिप्त पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए तथा राकेश झाझडिया के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश तंवर ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगपत्र हमने मुख्यमंत्री महोदय को भेजा है जल्द से जल्द सभी मांगों को पूर्ण किया जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई विधार्थी वर्ग को लामबद्ध कर प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान एसएफआई राज्य सहसचिव बबलेश वर्मा, जिला कमेटी सदस्य कमलेश सैनी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश तंवर, विकास मीणा, अंकित कनवा, पिंकी सैनी, निकिता कांटीवाल, नीलम कंवर,मोनिका स्वामी, मनीषा वर्मा,चेतन, कमलेश कंवर, सपना सहित एसएफआई के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है