विधायक कोष से ढेवा की ढाणी स्कूल के खेल मैदान पर 12लाख और तलसीरिया स्कूल में 5 लाख रुपए फर्नीचर पर खर्च होंगे : शर्मा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के निकटवर्ती ढेवा की ढाणी में विकासोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने 3दर्जन विकास कार्यों का मैराथन लोकार्पण व शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने सरपंच महेंद्र सैनी, पंसस बाबूलाल शर्मा व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राठी के नेतृत्व में विधायक डॉ. शर्मा का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान दिनेश सुंडा ने की। विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक, जिपस बजरंगलाल जांगिड़, पूरणसिंह शेखावत, श्रवण निवाई, चिराना उपसरपंच मो. इकबाल, पीडब्लूडी एक्सईएन बहादुर सिंह, भंवर सिंह मीणा मंचस्थ थे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारे यहां मध्यस्थों की कोई जगह नहीं है। आमजन के लिए स्वच्छ और सुरक्षित नवलगढ़ बनाने का काम किया। विधायक कोष से ढेवा की ढाणी खेल मैदान के विकास में 12लाख रुपए और तलसीरिया स्कूल में फर्नीचर के लिए 5 लाख रुपए खर्च होंगे। ढेवा की ढाणी ग्राम पंचायत में 24किमी. सड़कें बनी हैं। इससे पहले समर्थकों ने भरवाड़ी, कीरा की ढाणी, गिरधरपुरा होकर विधायक डॉ. शर्मा के स्वागत में डीजे के साथ बाइक रैली निकाली गई। विधायक डॉ. शर्मा ने लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया। विधायक डाॅ. शर्मा ने एथलीट ममता सैनी को सम्मानित किया। तलसीरिया स्कूल और ढेवा की ढाणी ग्राम पंचायत में विधायक डॉ. शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 900किमी. सड़कें बनकर तैयार होने वाली हैं। प्रधानाचार्य राय सिंह महला ने विधायक डाॅ. शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर नरेंद्र कड़वाल बिरोल, बीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़, शंकर सिंह सैनी, कपिल डूडी, समदर पहाड़िला, जेईएन अजय सिंह रेपस्वाल, दिलीप सिंह ढाका, उपसरपंच विनोद कुमार, फूलचंद शर्मा, जयप्रकाश, किशोर सिंह, भागीरथ सैनी, बनवारी मीणा, ओमप्रकाश मीणा, नरेंद्र कुमार, पवन सैनी, ओमप्रकाश मेघवाल, बंकट शर्मा, विनोद गुर्जर समेत काफी लोग मौजूद थे। संचालन टोडपुरा पूर्व सरपंच पंकज मीणा ने किया।