लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई

Oct 31, 2023 - 18:05
 0
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी  कस्बे की श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनूं, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया l कार्यक्रम महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट मोतीलाल सैनी थे । विशिष्ट अतिथि डॉ फूलाराम कुमावत, श्रवण कुमार चौधरी, सुनील कुमार तंवर, राजेन्द्र प्रसाद ढेनवाल थे । कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल व इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर मुख्य वक्ता एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत की एकता व अखंडता के प्रतीक और आधुनिक भारत के शिल्पकार थे, उन्होंने देश की आजादी के बाद अपने कूटनीतिक कौशल एवं दूरदर्शिता से देसी रियासतों का भारतीय संघ में शांतिपूर्ण तरीके से विलीनीकरण किया । सरदार पटेल ने खेड़ा और बारदोली किसान आंदोलन का प्रभावी तरीके से नेतृत्व किया, जिसके फलस्वरूप पटेल को महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की । सरदार वल्लभभाई पटेल को देश की एकता एवं अखंडता के लिए मरणोपरांत वर्ष 1991 में देश का सर्वोच्च भारत रत्न पुरस्कार प्रदान किया । डॉ फूलाराम कुमावत ने सरदार वल्लभभाई पटेल और देश की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने देश को परमाणु शक्ति में आत्मनिर्भर बनाया । कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कार्यक्रम आयोजन पर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सज्जन शर्मा ने किया । इस मौके पर युवाओं को देश की एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई । इस दौरान सिकंदर चौधरी, करतार सिंह सैनी, विनोद बरवड़, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित कई मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................