जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री की यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, किया हैलीपेड एवं सभा स्थल का निरीक्षण

Jun 13, 2023 - 07:31
 0
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री की यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, किया हैलीपेड एवं सभा स्थल का निरीक्षण

 वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

जिला कलक्टर लोक बंधु ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रस्तावित सीकरी यात्रा को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को विशाल किसान सभा स्थल ,शिविर स्थल एवं हैलीपेड स्थल का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सीकरी यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति को मध्येनजर रखते हुये वाटरप्रूफ तरीके से हैलीपेड एवं सभा स्थल पर सैफ हाउस तैयार करने, डी का निर्माण निर्धारित नियमों के तहत करने, अधिकारियों, विशिष्ट आमंत्रितों, मीडियाकर्मियों एवं आमजन हेतु बनाये गये ब्लॉकों, मंच एवं बैरीकेटिंग की व्यवस्थाओं के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ले आउट प्लान तैयार कर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने, लाभार्थियों के लिये उचित बैठक व्यवस्था हेतु बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिये तथा सभा स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल, पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, सभा स्थल की सफाई, अग्निशमन वाहन एवं चल शौचालय सहित अन्य व्यवस्था हेतु नगर पालिका सीकरी एवं सुरक्षा ,यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु पर्याप्त जाप्ता लगाने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा सभा स्थल पर एम्बूलेंस मय चिकित्सकीय दल एवं जीवनरक्षक दवाओं सहित खाद्य जॉच संबंधी व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये।

उन्होंने समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाये रखते हुये निर्धारित समय पर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लाभार्थियों को लाभों का वितरण करने हेतु एवं मुख्यमंत्री से लाभार्थी संवाद सूची उपलब्ध  करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लोकर्पण एवं शिलान्यास की ऑनलाईन व्यवस्था करने के निर्देश डीओआईटी के अधिकारी को दिये। 
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री की यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा प्लान तैयार करें जिसके हिसाब से बैरीकेटिंग एवं पर्याप्त संख्या में जाप्ता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित आवागमन के लिये पहाडी एवं गुलपाडा साइड में पार्किंग की व्यवस्था करें। 
इस दौरान नगर विधायक वाजिब अली, विशेषाधिकारी पुलिस डीग ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ,उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी नगर विष्णु बंसल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी साथ रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है