दो दिन से ड़ीग कस्बे के एक दर्जन मोहल्लों में पेयजल आपूर्ती ठप्प, बून्द बून्द पानी के लिए परेशान

Mar 7, 2022 - 00:15
 0
दो दिन से ड़ीग कस्बे के एक दर्जन मोहल्लों में पेयजल आपूर्ती ठप्प, बून्द बून्द पानी के लिए परेशान

ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे में चंबल प्रोजेक्ट के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले दो दिन से कस्बे के एक दर्जन मोहल्लों में पानी नहीं आने से पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ठप्प पेयजल को लेकर नाराजगी जताते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पेयजल आपूर्ति को तत्काल सुचारू कराने की मांग की है।
 कस्बे के दिल्ली दरवाजा ,सोघर मोहल्ला और   अऊ गेट क्षेत्र के बाशिंदो ने बताया है कि शनिवार से उनके क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक  मोहल्लों में नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते उन्हें पाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। और उन्हें पीने के साथ नहाने धोने और दैनिक कार्यो के लिए पानी के जुगाड़ में दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर जब इन मोहल्लों के बाशिंदे पालिका अध्यक्ष टकसालिया से मिले तो उन्होंने संबंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से बात की। सहायक अभियंता ईशू नारंग ने बताया है कि दिल्ली दरवाजा सोघर मोहल्ला और अऊ गेट क्षेत्र में चंबल प्रोजेक्ट के पानी की टंकियां है और इन टंकियों से जुड़े क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी चंबल प्रोजेक्ट के अधिकारियों के जिम्मे है। इसके बाद जब पॉलिका अध्यक्ष और प्रभावित मोहल्लों के लोगो ने इस संबंध में चंबल प्रोजेक्ट के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने लोगो को चंबल के कस्बे के अऊ  गेट क्षेत्र में स्थित पम्प हाउस की बिजली की आपूर्ति तकनीकी खराबी से ठप्प होना वताया। इस पर पालिकाध्यक्ष टकसालिया ने विद्युत विभाग और चंबल प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्धारा इस संबंध में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उच्चाधिकारियों से तत्काल ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति को सुचारू कराने की मांग की है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार-----
कमल सिंह मीणा (सहायक अभियंता चंबल प्रोजेक्ट ड़ीग) का कहना है कि:-  शनिवार से ही डीग कस्बे में अऊ गेट पर स्थित चंबल प्रोजेक्ट के पम्प हाउस की विद्युत आपूर्ति विद्युत विभाग की तकनीकी कमी के चलते ठप्प पड़ी थी । जिसके चलते सोघर मोहल्ला, दिल्ली दरवाजा और अऊ गेट क्षेत्रों में स्थित टंकियों में पानी ही नहीं भरा जा सका ।जिसके कारण इन टंकियों से जुड़े मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं हो सकी । आज रविवार को पंप हाउस की बिजली चालू हो गई है अब सोमवार से 3 टंकियों से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है