छोटे भाई ने बड़े भाई को गेम खेलने के लिए नहीं दिया फोन: बड़े भाई ने शराब के नशे में दे दी जान

भरतपुर, राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले के गांव जघीना में मंगलवार की शाम मोबाइल नहीं मिलने पर शराब के नशे में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जघीना गांव निवासी नीरज पुत्र नटवर भरतपुर से जघीना के लिए थ्री व्हीलर चलाता था। और वह शराब पीने का भी आदि होने के कारण आए दिन अपने मोबाइल को खो देता था शराब की लत आए दिन फोन खोने की वजह से परिवार के लोगों ने उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना मंगलवार की शाम को जब वह अपने घर आया तब उसके पास फोन नहीं होने की वजह से उसने अपने छोटे भाई नरेंद्र से गेम खेलने के लिए फोन मांगा तो भाई ने कहा कि फोन में नेट नहीं है किसी से बात करनी हो तो बात कर लो नेट ना होने की वजह से फोन नहीं दूंगा मंगलवार की शाम को भी वह नशे में था इस बात से नाराज होकर कमरे में चला गया जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक नीरज शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं मृतक तीन भाई हैं नीरज दूसरे नंबर का सबसे बड़ा भाई सिमको में कार्य करता है






