दिव्यांगजनो को निशुल्क उपकरण वितरण हेतु अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन
भरतपुर, 13 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण राज्य में 10 हजार दिव्यांगजनों को कृत्रिंम/सहायक उपकरण वितरित किये जाने एवं राज्य के 2 हजार दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण कार्यक्रम 15 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा।
भरतपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में ’’अंत्योदय सेवा शिविर ’’का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले के दिव्यांगजनों को स्कूटी एवं सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदय दिव्यांगजन लाभार्थियों से वीडियों कॉन्फ्रेंिसंग के माध्यम से जुडेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला अधिकारियों को कार्य आवंटित कर समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समस्त विभागों से समन्वय हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर, भरतपुर को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भरतपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले में 13 से 19 नवम्बर 2024 तक सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर दिव्यांगजन चिन्हीकरण/परीक्षण शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों द्वारा सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु पंजीकरण कराया गया। उन्होंने पंजीकृत दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी पंजीकृत दिव्यांगजन 15 दिसम्बर 2024 को उपकरण प्राप्त करने हेतु यू.आई.टी ऑडिटोरियम, भरतपुर में उपस्थित होवें।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय