रोजगार सृजन केंद्र भीलवाड़ा का हुआ उद्घाटन

Dec 30, 2022 - 14:12
 0
रोजगार सृजन केंद्र भीलवाड़ा का हुआ उद्घाटन

गुरला ( भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केन्द्र का भव्य शुभारंभ हरी सेवा धाम उदासीन आश्रम भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर हंसरामजी उदासीन व मुख्य अतिथि आरसीएम समूह के चेअरमेन तिलोकचन्द छाबडा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत कार्यवाहक शंकरलाल माली ,हनुमान अग्रवाल ,एनके जैन ,चांदमल  सोमानी, डॉक्टर देवीलाल साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य महामंडलेश्वर हंसा राम महाराज  हरी सेवा सनातन मन्दिर  उदासीनआश्रम द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख डॉक्टर राजकुमार चतुर्वेदी ने स्वदेशी, स्वभाव का मूल मंत्र दिया। डॉक्टर चतुर्वेदी ने अनुशासन, संकल्प ,श्रम एवं  नवाचार करने का आह्वान किया। डॉक्टर चतुर्वेदी ने पूरे भारत में नव उद्यमिता स्टार्टअप जैविक खेती से संबंधित सक्सेस स्टोरी सुना कर युवाओं को प्रेरित किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत कार्यवाहक डा. शंकर लाल माली ने भारत की सबसे बड़ी समस्या जो बेरोजगारी है उसके निवारण के रूप में संकल्प से सिद्धि का मंत्र दिया। उद्योगपति  टीसी छाबड़ा ने अपने 22 वर्षों के अनुभव बताते हुए युवाओं को मानसिकता परिवर्तन का मंत्र दिया और जीवन में कोई भी काम दिया जाए और वह कितना भी छोटा हो उसमें सर्वश्रेष्ठ और पूरी ईमानदारी से कार्य करने के लिए युवाओं को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर पूज्य हंस राम जी महाराज ने आश्रम व्यवस्था में श्रम की महत्ता बताई। जीवन में सभी को इमानदारी एवं नीति से चलने की प्रेरणा दी। प्रान्त सह संयोजक महेश  नवहाल  ने विस्तार से स्वावलंबी भारत अभियान की संकल्पना, रोजगार सृजन केंद्र की आवश्यकता , केंद्र के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम, वेबीनार , कार्यशाला, सेतु संबलन अभियान, की विस्तार से जानकारी दी। छात्रा अंजलि बहन ने स्वावलंबी भारत अभियान की वेबसाइट व संपूर्ण प्लेटफार्म की जानकारी दी। अंत में जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।संचालन स्वावलंबी भारत अभियान के प्रान्त समन्वयक   डा. देवी लाल साहू द्वारा किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में  गणमान्य व्यक्तित्व, नागरिक  उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है