वैर में डीएपी खाद की कालाबाजारी से किसान चिंतित: केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव की साधारण सभा में छाया समस्याओं का मुद्दा
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों व किसानों के द्वारा क्षेत्र में बिजली ,पानी ,सड़क आदि की समस्याओं से जुड़े मुद्दे छाए रहे। किसानों व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में हो रही डीएपी खाद की किल्लत व कालाबाजारी जैसे मुद्दों को लेकर केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव को अवगत कराया ।
पंचायत समिति की साधारण सभा मे मुख्य अतिथि के रुप में वैर विधायक एवं पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने भाग लिया जबकि अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान साक्षी दीपक कुमार जाटव ने की । बैठक में किसानों के द्वारा खाद की कालाबाजारी व किल्लत के भी मुद्दे उठाए । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में थोक व खुदरा दुकानदारों की डीएपी खाद की कालाबाजारी व मन मर्जी के कारण से किसान चिंतित हैं । खुदरा व थोक विक्रेता किसानों को डीएपी अंकित मूल्य 1350 रुपये के बजाय 15 सौ रुपये से अधिक व यूरिया खाद अंकित मूल्य 266.50 रुपये के बजाय 300 रुपये प्रति बैग से अधिक मूल्य में दे रहे हैं । केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने क्षेत्र में किसानों की इस गंभीर डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर अधिकारियों को समस्या समाधान के आदेश दिए । इलाके में भारी बारिश के कारण किसानों की ख़रीब की फसल पहले से ही पूरी तरह से नष्ट हो गई है। वहीं रबी की फसल में सरसों की वुबाई भी लेट हो गई है । विधानसभा क्षेत्र में किसानों में डीएपी खाद की किल्लत मची हुई है । लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा डीएपी खाद विक्रेताओं पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है ।