गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में उधार के पैसों को लेकर पिता से मारपीट: दोनों बेटों पर साइबर क्राइम करने के लगाए आरोप
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के जहानपुर में रविवार को बेटो ने अपने पिता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। पिता हाकमदीन ने आरोप लगाया कि मैंने अपने छोटे भाई से कुछ पैसे उधार लिए थे। जिनको वापस देने की बात को लेकर मेरे बेटे नसीम और अरबाज ने मुझे लाठी-डंडों से मारा। इसके बाद इलाज कराने के बहाने वे मुझे बोलेरो गाड़ी से अलवर ले जा रहे थे। इस दौरान रेलवे फाटक पर जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से जान बचाकर रामगढ़ थाने पहुंचा। जहां से पुलिस ने उसे गांव जहानपुर गोविंदगढ में लगने की वजह से यहां भेज दिया। पीडित हाकमदीन ने आरोप लगाया कि उसे बेटे ओएलएक्स पर भी साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
फिलाहल रामगढ़ थाना पुलिस ने पीड़िता का उपचार कराकर गोविंदगढ़ थाने भेज दिया। पीड़ित की गर्दन और पैरों में चोट आई है। वहीं गोविंदगढ़ थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया की पीड़ित रामगढ़ से गोविंदगढ़ थाने पर पहुंचा है। अपने बेटों के खिलाफ मारपीट करने का परिवाद दिया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।