कोसेलाव महंगाई राहत शिविर में 2 दिव्यांगों को निशुल्क व्हीलचेयर प्रदान की

Jun 9, 2023 - 23:24
 0
कोसेलाव महंगाई राहत शिविर में 2 दिव्यांगों को निशुल्क व्हीलचेयर प्रदान की

सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)

शिविर का कलेक्टर नमित मेहता व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने निरीक्षण किया, दिए निर्देश

सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के कोसेलाव ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर प्रभारी हरिसिंह देवल, सहप्रभारी बीडीओ सोहनलाल डारा एवं सरपंच सोनीदेवी हनुमान भाटी के सानिध्य में आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आमजन को  राहत दिलाने वाली 10 जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभांवित किया गया। शिविर का जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान सुमेरपुर हरिशंकर मेवाड़ा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों  ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्मिको को सरकार की विभिन्न योजनाओ से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए।  इस दौरान 2 दिव्यांगो को  निशुल्क व्हील चेयर प्रदान की गई।

शिविर में इन योजनाओ से ग्रामीणों को लाभांवित किया :-   सरपंच प्रतिनिधि भाटी ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओ से लाभांवित किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9निशुल्क  घरेलू बिजली योजना में 59, निशुल्क कृषि बिजली योजना में 8, सीएम निशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना में 19, सीएम ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 10, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 25, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना में 16, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा योजना में 43-43 परिवारो को लाभांवित किया गया। शिविर में गोसेवा आयोग सदस्य मोतीलाल सांखला, बीडीओ सोहनलाल डारा, तहसीलदार प्रांजल कंवर, उपसरपंच महावीर सिंह जोधा, महेश परिहार, हिम्मत माली, शंकरलाल माली समेत विभिन्न विभागो के कार्मिक उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................