एकता पब्लिक स्कूल के छात्र गज वीर सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री से की चर्चा में बात

May 19, 2023 - 18:22
May 19, 2023 - 19:12
 0
एकता पब्लिक स्कूल के छात्र गज वीर सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री से की चर्चा में बात

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र गजवीर सिंह शेखावत पुत्र वीरेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा में चर्चा में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार सांझा करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के माध्यम से एकता पब्लिक स्कूल के छात्र गजवीर सिंह शेखावत का धन्यवाद ज्ञापित किया है l नई दिल्ली में पीएमओ में चर्चा करते हुए परीक्षाओं पर बोलते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी की उर्जा आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है l इस युवा शक्ति से हमारे देश की आशाएं और आकांक्षा ही जुड़ी हुई है युवाओं के सामने आज संभावनाओं और अवसरों के असमी द्वार खुले हैं l प्रायोगिक, चिकित्सा नवाचार ,खेलकूद, स्टार्टअप्स में जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए सुविधाओं और संसाधनों की कोई कमी नहीं है l अगले 25 वर्ष भारत का अमृत कालखंड है l जिसमें एक भव्य विकसित और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं वह 25 साल आपकी शिक्षा आपका केरियर आपके व्यक्तित्व निर्माण के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाले हैं l आप जैसे जैसे अपने भविष्य को बढ़ते जाएंगे उसे देश को भी नई दिशा मिलेगी  l इस पर एकता पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राव ईश्वर सिंह ,डायरेक्टर डॉ संतोष सिरोही ,प्रिंसिपल विजय शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है l वही विद्यालय के स्टाफ ने छात्र गजवीर सिंह शेखावत को शुभकामनाएं दी है  l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................