आखिर कैसे होगा? जर्जर सड़क के रास्ते मूर्ति विसर्जन: सड़क बन रही बाधक सोच में पड़े लोग

Oct 4, 2022 - 19:37
Oct 4, 2022 - 19:38
 0
आखिर कैसे होगा? जर्जर सड़क के रास्ते मूर्ति विसर्जन: सड़क बन रही बाधक सोच में पड़े लोग

आखिर जर्जर सड़को के रास्ते कैसे हो पाएगा मूर्ति विसर्जन यह जर्जर सड़के बाधक बनी हुई है जिसे लेकर लोग सोच में पड़े है
आपको बता चलें कि मामला उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा क्षेत्र के नई बाजार क्षेत्र में एक ऐसा भी सड़क है जो क्षतिग्रस्त है आपको बता दें कि इस रास्ते लोगों द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए मूर्तियों को विसर्जन करने के लिए ले जाया जाता है दुर्गा पूजा का समय है और आने वाले दिनों में मूर्ति विसर्जन किया जायेगा

लेकिन चौरीचौरा क्षेत्र के नई बाजार क्षेत्र की इस सड़क को देख कर लोग सोच में पड़ जा रहे हैं कि जिस रास्ते से मूर्तियों को विसर्जन करने के लिए ले जाया जाएगा यह रास्ता तो क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी स्थिति काफी दयनीय है समय रहते हुए अगर सड़क निर्माण का कार्य नहीं हुआ तो बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती है
चौरीचौरा। दुर्गा पूजा का समय है और आने वाले दिन में मूर्ति विसर्जन होना है। किन्तु नई बाजार क्षेत्र में एक सड़क ऐसी भी है जिस रास्ते मूर्तियों को विसर्जन हेतु ले जाना है और सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। समय से यदि सड़क निर्माण पर कार्य नहीं हुआ तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।

गौरतलब है कि नई बाजार क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है और इनका आने वाले दिनों में विसर्जन होना है । किंतु ब्रम्हपुर ब्लॉक के तहत नई बाजार नेकवार रोड के मध्य लक्ष्मीपुर के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने और इसी रास्ते मूर्तियों के विसर्जन हेतु जाने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है

समसामयिक समस्या के मद्देनजर जांच की आंच के मुख्य संरक्षक मोहम्मद जमशेद जिद्दी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है और निस्तारण न करने की दशा में बड़ी दुर्घटना की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा जमशेद जिद्दी द्वारा पीडब्ल्यूडी के लखनऊ ह्वाट्सएप शिकायत पोर्टल पर भी अवगत कराया गया है जहां ज़िले के संबंधित अधिकारी को शिकायत अग्रसारित करने की बात कही गई है।

सड़क के खस्ताहाल के संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सियन अरविंद कुमार से बात की गई। उन्होंने मामले का संज्ञान होना बताया। उनके द्वारा मुर्ति विसर्जन के मद्देनजर जल्दी ही कार्रवाई होने की बात कही गई।

बताते चलें की इस सड़क के संबंध में गत 1 वर्ष से शिकायत होती रही है। स्थानीय लोगों द्वारा  चक्का जाम भी किया जा चुका है। किंतु उच्चाधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन देकर छोड़ दिया गया और सड़क बनाने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है। ध्यान रहे बीते एक साल में इस सड़क पर कई बार टेंपो पलटने से यात्री घायल हो चुके हैं और गर्भवती महिलाएं भी चोटिल हो चुकी हैं। चुकी इस समय दशहरा का समय चल रहा है और मूर्ति विसर्जन होना है इसलिए यदि इस सड़क को नहीं बनाया गया तो मूर्तियां नीचे गिर सकती हैं और ट्रैक्टर आदि पलटने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है