पुलिस महानिरीक्षक डा. बीएल मीणा ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान लाडनूं पुलिस थाना और उप अधीक्षक वृत लाडनूं के कार्यालय का किया दौरा
लाडनूं (नागौर, राजस्थान) राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक डा. बीएल मीणा ने आज पुलिस थाना लाडनूं व उप अधीक्षक वृत कार्यालय लाडनूं के वार्षिक निरीक्षण के लिए लाडनूं दौरे पर पहुंचे इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने एक गंभीर मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक डा. बीएल मीणा और नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी से पुलिस उप अधीक्षक वृत कार्यालय लाडनूं पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा की तुरंत प्रभाव से मुकदमा दर्ज कराने की मांग, इसके अलावा कायमखानी ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार का व्यक्ति हू मेरी कहीं पर कोई सुनवाई तक नहीं होती, आरोपी परिवार के लोग बदमाश और हिस्ट्रीशीटर किस्म के दबंग प्रभावशाली लोग होने के चलते उनके खिलाफ किसी भी प्रकार कि कोई प्रभावी उच्च स्तरीय कानूनी कार्रवाई तक नहीं होती और मैं बार बार राजस्थान पुलिस से न्याय और इंसाफ की लगातार माग करता आ रहा हूं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक डा. बीएल मीणा ने नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कराने के लिए पाबंद किया, वहीं इसी समय मौके पर उपस्थित पुलिस उप अधीक्षक वृत लाडनूं व पुलिस थाना अधिकारी लाडनूं को आदेश जारी किया की परिवादी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर मुकदमा प्रति नि शुल्क रुप से परिवादी पक्ष को उपलब्ध कराई जाए और मुल्जिमानो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय और इंसाफ दिया जाए और यह पुलिस की डुयुटी भी बनती है की वह परिवादी की बात को ध्यानपूर्वक सुनें और उसे राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित थानाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने और परिवादी को न्याय और इंसाफ दिलाते हुए कानुनी राहत भी दिलाने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा बार संघ लाडनूं के अधिवक्ताओ ने एडवोकेट हरीश मेहरडा कि हिफाजत कराने और एडवोकेट को कुछ दिनों पुर्व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुलिस महानिरीक्षक डा. बीएल मीणा ने मौके पर ही अधिवक्ता संघ की मांग का निस्तारण करवाकर एडवोकेट मेहरड़ा को करवाया गया एक अंग रक्षक उपलब्ध। पुलिस महानिरीक्षक डा. बीएल मीणा के साथ लाडनूं दौरे पर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, एएसपी राजेश मीणा, एएसपी विमल सिंह, एएसपी गणेशराम, एएसपी ताराचंद, पुलिस उप अधीक्षक वृत लाडनूं, थानाधिकारी लाडनूं, थानाधिकारी जसवंतगढ़ आदी मौके पर उपस्थित रहे।