बम बम भोले जय घोष के साथ हुआ जलाभिषेक: कस्बे में भरा पानी इंद्रदेव हुए मेहरबान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) हर साल श्रावण मास में लाखों की तादाद में कांवडिये सुदूर स्थानों से आकर गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करके अपने गांव वापस लौटे। शनिवार को कस्बे के विभिन्न शिव मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक आज उस गंगा जल से अपने निवास के आसपास शिव मंदिरों में किया गया। कांवड के माध्यम से जल की यात्रा का यह पर्व सृष्टि रूपी शिव की आराधना के लिए हैं। पानी आम आदमी के साथ साथ पेड पौधों, पशु - पक्षियों, धरती में निवास करने वाले हजारो लाखों तरह के कीडे-मकोडों और समूचे पर्यावरण के लिए बेहद आवश्यक है।
वही आज कावड़ चढ़ने के उपरांत दोपहर बाद नगर पालिका क्षेत्र में इंद्रदेव मेहरबान रहे। इंद्रदेव की मेहरबानी ने कस्बे के मालाखेड़ा रोड मोदी पेट्रोल पंप के पास नए बस स्टैंड स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय रोड एवं कस्बे के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया। स्टेट हाईवे रोड किनारे बनी दुकानों में बरसात एवं गंदे नालों का पानी प्रवेश कर गया। यह पानी आवागमन में लोगों को बाधक बन गया। इस पानी में दुपहिया वाहन चालक गिरते नजर आए इससे आवागमन के यातायात के साधनों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे में जगह-जगह पानी निकासी के मार्गो पर अतिक्रमण हो जाने से मालाखेड़ा मेन मार्ग पर थोड़ी ही बारिश में यह समस्या लोगों को परेशानी का सबब बन जाती है।