न्याय मंच और हिन्दू धर्मार्थ फंड ने गौरक्षकों के परिवारों को दी एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
रामगढ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
1 मार्च 2023 को हरियाणा के मेवात में फिरोजपुर झिरका कस्बे में न्याय मंच के संस्थापक विनय कृष्ण चतुर्वेदी के साथ ज्ञानदेव आहूजा के वंशज जय आहूजा ने अन्य साथियों के साथ पंहुचे और गौ रक्षक रिंकू सैनी के पिता एवं परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी श्रीमती गीता जो कि रामगढ़ की बेटी भी है ,उन्हें न्याय मंच और धर्मांश फाउंडेशन की और से ₹100000(₹एक लाख) का चेक सहयोग के रूप में अर्पित किया।
उसके बाद मेवात क्षेत्र के मरोड़ा गांव पहुंचे । वहां के गौ रक्षक श्रीकांत पंडित के परिजनों से भेंट की तथा राजस्थान पुलिस की बर्बरता के कारण श्रीकांत की गर्भवती पत्नी श्रीमती कमलेश का गर्भपात हो गया था । इस हृदयविदारक घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें भी न्याय मंच व धर्मांश फाउंडेशन की तरफ से ₹100000 (₹एक लाख)का चेक भेंट किया।
दोनों ही परिवारों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सभी हिन्दू संगठनों और समस्त हिंदू समाज की तरफ से हर तरह से सहायता देने का विश्वास दिलाया। इस दौरान हिन्दू संगठन के न्याय मंच के संस्थापक विनय कृष्ण चतुर्वेदी (तुफैल), रामगढ से जय आहूजा हितेश शर्मा,छोटे लाल चौधरी,अमरचंद यादव,रोहित शर्मा ,गगन सिंह साथ रहे।