महुआ में गायत्री जयंती के अवसर पर निकाली कलश यात्रा: 30 को होगा दीपदान और महायज्ञ
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित रामबाबू बगीची महवा में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के पावन पर्व पर गायत्री परिवार की ओर से आज सोमवार को प्रातः 8:00 बजे विशाल कलश यात्रा साय 6 बजे दीपदान यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर महुआ के मुख्य बाजार गणेश चौक पुराना जैन मंदिर सराफा बाजार गुर्जर मोहल्ला हिंडौन रोड थाने के सामने मंडावर रोड होते हुए रामबाबू की बगीची पहुंची जहां सभी को गायत्री परिवार पुष्कर से आए सुरेश शर्मा नरेंद्र साहू सुरेंद्र जागृति साहू विनोद छिपा ने वाद्य यंत्रों के साथ गायत्री माता जी पंडित श्रीराम शर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को गायत्री परिवार से जुड़ने का आह्वान किया वही शाम को हजारों महिलाओं ने अपने घरों से दीपक लाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीपदान यज्ञ में भाग लिया दीपको की रोशनी से क्षेत्र जगमगा उठा वही आज 30 मई मंगलवार को प्रातः 8:00 11 कुंडीय महायज्ञ व 11:00 बजे पूर्ण आरती प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
गायत्री परिवार के दिनेश सिद्ध ने बताया कि गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम को सफल बनाने बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उक्त कार्यक्रम के बारे में सभी गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई वही दिनेश सिद्ध किशोरी लाल टुडियाना गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि 29 मई सोमवार को सुबह 8 बजे महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और शाम को दीप दान महा यज्ञ कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने अपने घरों से लाकर दीपदान यज्ञ में भाग लिया व वही आज 30 मई मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे 11 कुंडीय महायज्ञ व 11:00 बजे पूर्णाहुति हवन व प्रसादी का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें गायत्री परिवार सहित सभी क्षेत्र के धर्म प्रेमी बंधु अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लें
इस अवसर पर गायत्री परिवार पुष्कर के सुरेश कुमार शर्मा नरेंद्र साहू सुरेंद्र जागृति साहू विनोद छिपा रमादेवी शर्मा दोसा रिटायर्ड प्रिंसिपल चंद्रभान सोनी ओम शर्मा मानपुर रमेश शर्मा द्वारपुरा ललिता शर्मा अनीता अवस्थी गायत्री अग्रवाल बीना बंसल सीमा अग्रवाल गीता शर्मा सुनीता शर्मा दिनेश सिद्ध किशोरी लाल टुडियाना वाले प्रहलाद मित्तल रामचरण शर्मा तरुण अग्रवाल अशोक वशिष्ठ डॉक्टर कृपेश उपाध्याय सुमन अजमेरा गो पुत्र अवधेश अवस्थी राम बंसल प्यारेलाल सत्यनारायण शर्मा भगवान सिंह एडवोकेट राजेंद्र बनवारी अग्रवाल निरंजन सोनी राधा-कृष्ण वशिष्ठ श्याम बिहारी शर्मा मनीष मेडिकल छगन लाल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ों गायत्री परिवार जन मौजूद रहे