विधायक लोढा ने मंहगाई राहत कैंप मंडवारिया व वराडा में किया निरीक्षण

May 26, 2023 - 06:47
 0
विधायक लोढा ने मंहगाई राहत कैंप मंडवारिया व वराडा में किया निरीक्षण

सिरोही (रमेश सुथार)

 मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत मंडवारिया व वराडा में मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर 10 योजनाओं में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरण किए। 
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने शिविर में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर विधायक लोढा ने उपस्थित अधिकारियो एवं आमजन को कहा कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार करे ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि वे शिविर में पहुंचकर अपना पंजीयन करवाएं ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप उन्हें लाभंावित किया जा सके। विधायक लोढा ने शिविर में उपस्थित जनसमूह को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेजों के बारें में बताया। विधायक लोढा ने कहा कि प्रत्येक तहसील, उप तहसील व पंचायत समिति में स्थायी शिविर आयोजित किए जा रहें है, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेज उपलब्ध कराकर योजनाओं से लाभंावित हो सकता है। इसलिए यदि पंचायत के शिविर में नही पहुच पाते है तो इन स्थाई शिविरों में जाकर योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है। शिविर 30 जून तक संचालित रहेंगे।

विधायक लोढा ने महंगाई राहत शिविरो में संचालित गैस सिलेडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामघेनू बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विधायक लोढा ने आमजन को जानकारी देकर बताया कि जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित है, उन्हें निःशुल्क अन्नपूर्णा फ्रुड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में मिलने वाली सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर अब 10 लाख कर दी है, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इसे बढ़ाकर अब 25 लाख कर दिया गया है, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा । राज्य सरकार की इन 10 योजनाएं का लाभ पंजीयन कराने से लाभंार्थियों को मिलेगा। शिविर में विधायक लोढा के हाथों 10 योजनाओं के परिपत्र लाभांर्थियों को वितरित किए गए। वहीं ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने एवं अधिकारियों को निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। 
    इस शिविर में तहसीलदार अपूर्ण गौतम अन्य जन प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................