तंबाकू नियंत्रण के लिए डिजिटल जागरुकता अभियान एवं ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में वीडियो बनाओ और इनाम पाओ

May 29, 2022 - 03:36
May 29, 2022 - 03:38
 0
तंबाकू नियंत्रण के लिए डिजिटल जागरुकता अभियान एवं ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में वीडियो बनाओ और इनाम पाओ

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) एनएचएम, राजस्थान सरकार के तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से 100 दिवसीय तम्बाकू नियंत्रण कार्ययोजना के तहत एलएआरसी संप्रीति संस्थान, फिल्मस्थान, एसआरकेपीएस एवं रितानवेशी योग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया आधारित एक डिजिटल जागरुकता अभियान व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों व खतरों के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं आगामी 31 मई 2022 को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले 'राज्य स्तरीय मेगा शपथ कार्यक्रम' के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु नवाचार के तहत सोशल मीडिया आधारित इस प्रतियोगिता को आरंभ किया गया है। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 29 मई रखी गई है। अंतिम तिथि को सवेरे दस बजे तक इसके लिए वीडियो पोस्ट किए जा सकते हैं।  इस ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में सबसे अधिक देखे गए, लाइक किए गए, शेयर किए गए तथा रिट्वीट किए गए वीडियो को पुरस्कार के रूप में 5,000  रुपए एवं सम्मान पत्र दिया जाएगा। समस्त आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकते हैं तथा हिंदी, अंग्रेजी व राजस्थानी विषय में अपने वीडियो शेयर कर सकते हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने एवं प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागियों को 30 सेकंड से 2 मिनिट समयावधि का तम्बाकू से दूर रहने व छोडऩे का संदेश देते हुए वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) पर प्रतियोगिता के हैशटेग #TobaccoFreeRajasthan तथा #NTCPNHMRajasthan को अनिवार्य रूप से साथ लिखते हुए पोस्ट' करना है। इस पोस्ट के लिंक को गूगल फॉर्म लिंक पर नाम, उम्र व पते के साथ भरकर भिजवाया जाना है। प्रतिभागी एक से अधिक प्रविष्टि भिजवा सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. खान ने तंबाकू के विरुद्ध जारी इस अभियान में आमजन से अधिकाधिक जुडऩे एवं प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया और तंबाकू मुक्त राजस्थान बनाने की अपील की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है