संघर्ष सेवा समिति पुर व राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में यूआईटी सचिव को सौंपा ज्ञापन

Jul 12, 2022 - 22:30
 0
संघर्ष सेवा समिति पुर व राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में यूआईटी सचिव को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर में आई दरारों से प्रभावितों को नगर विकास न्यास द्वारा भरपाई में दिए गए भूखंडों से संबंधित समस्याओं को लेकर संघर्ष सेवा समिति पुर के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया के नेतृत्व व राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान मैं पुर के प्रभावितों के हितों को देखते हुए एक ज्ञापन नगर विकास न्यास सचिव को दिया जाकर मांग की गई कि पुर के प्रभावितों को न्यास द्वारा रामप्रसाद लड्ढा नगर एवं नया पुर योजनाओं में भूखंड आवंटित किए थे रामप्रसाद लड्डा नगर में कई भूखंडों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है लेकिन अब नगर विकास न्यास के कर्मचारियों द्वारा हमेशा नए नए नियम बनाकर फाइलों को अटकाया जा रहा है जिस के संबंध में पूर्व में भी सचिव महोदय को जानकारी दी गई थी जिस पर सचिव महोदय द्वारा सात दिवस में फाइलों को निपटाने के लिए संबंधित एईएन व जेईएन को निर्देशित किया था

लेकिन करीब 1 महीना होने के बावजूद भी उक्त अधिकारियों द्वारा फाइलों को ज्यो की त्यों रखी हुई है जिससे आवंटियों में भारी रोष व्याप्त है तथा नगर विकास न्यास को दिनांक 17 मई 2022 को पुर के लोगों ने पुर में लगे नगर विकास न्यास के शिविर के दौरान एक ज्ञापन दिया जिसमें 59 मकानों को आपत्ति के कारण लॉटरी में शामिल नहीं किया गया जिसकी भी पुनः लॉटरी निकालने की मांग व शेष अवशेष रहे मकानों का सर्वे कर उन्हें भी भूखंड आवंटित करने एवं 41 मकानों में से शेष अवशेष रहे मकानों को भी अभी तक भूखंड आवंटित नहीं किए गए जबकि इनको नगर परिषद द्वारा जर्जर हालात में होने के कारण खाली करने का नोटिस दिया गया था जिससे काफी परिवार आज भी सामुदायिक भवनों या किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं अतः समय रहते इन सभी समस्याओं का अति शीघ्र समाधान किए जाने की मांग कर प्रशासन को चेताया गया कि ऐसा नहीं होने पर एक बार फिर पुर की जनता को एक बड़े आंदोलन की राह पर चलना ना पड़े।
ज्ञापन देते समय पुर संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया, संरक्षक रोशन लाल महात्मा, मीडिया प्रभारी गोपाल पलोड राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य, जिला महासचिव महावीर व्यास, जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, महावीर सेन, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, संगठन के मीडिया प्रभारी राजकुमार गोयल, सदस्य दीपक पाराशर, सोनू धोबी आदि उपस्थित थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है