पूर्व सरपंच पति की ह्त्या का 48 घण्टों मे खुलासा: पुरानी रंजिश के चलते की ह्त्या, मुख्य सरगना सत्यप्रकाश उर्फ सत्या गिरफ्तार

Jun 2, 2023 - 13:54
Jun 2, 2023 - 19:18
 0
पूर्व सरपंच पति की ह्त्या का 48 घण्टों मे खुलासा: पुरानी रंजिश के चलते की ह्त्या, मुख्य सरगना सत्यप्रकाश उर्फ सत्या गिरफ्तार

नीमराना (अलवर, राजस्थान) जिला पुलिस अधीक्षक महोदय भिवाडी अनिल कुमार बेनीवाल आई.पी.एस के आदेश व निर्देशानुसार व जगराम मीणा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना, महावीर सिंह शेखावत आरपीएस वृताधिकारी वृत नीमराना के निर्देशन में संजय शर्मा थानाधिकारी नीमराना मय टीम मय डीएसटी टीम द्वारा मुल्जिम सत्यप्रकाश उर्फ सत्या उर्फ चनिया पुत्र हिम्मत सिंह जाति अहीर उम्र 26 साल निवासी नाघोडी थाना नीमराना जिला भिवाड़ी अलवर को धारा 302, 120 बी आईपीसी व 3/25, 27 आर्म्स एक्ट में किया गिरफ्तार ।

घटना विवरण:  रुपेश कुमार पुत्र श्रीराम जाति अहीर उम्र 40 साल निवासी मिलारपुर थाना नीमराना  31.5.2023 को समय करीब 8.30 बजे मेरा बडा भाई दिनेश पुत्र श्रीराम निवासी सिलारपुर पूर्व सरपंच ट्रेक्टर से खारिया कुजा पर खेत की जुताई कर रहा था में भी वहा मौजूद था तो मेरे भाई ने मुझे डीजल लाने के लिए रवाना किया तो मैं थोड़ी दूर गया तो उसी समय मेरे भाई पर दो लोगों ने गोली चलाई तो गोली कि आवाज सुनकर में वापस दोड़ा तो ये लोग मेरे भाई दिनेश पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर मौके से बाईक से नाघोडी की तरफ भाग रहे थे लहुलुहान स्थिति में कैलाश अस्पताल बहरोड लेकर गये । व पुलिस को भी सुचना दी थी अस्पताल में मेरे भाई दिनेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मेरे भाई दिनेश पूर्व सरपंच से गाव मे अवैध अतिक्रमण हटाने कि बात को लेकर व चुनावी रंजिश को लेकर के 1. अभिमन्यु उर्फ बिन्दु पुत्र जसवंत 2. अमित पुत्र जसवंत 3. सोनू पहलवान पुत्र रणवीर 4. जयवीर पुत्र सुन्दरलाल जाति बहीर निवासीगण सिलारपुर व सत्या उर्फ चिन्या पुत्र हिम्मत तथा विरेन्द्र पुत्र बुग्गा राम निवासीगण नाघोटी तथा अन्य लोगो ने आपराधिक षडयंत्र रचकर घात लगवाकर मेरे भाई दिनेश की हत्या करवाई है आपराधिक षडयन्त्र रचकर मेरे भाई दिनेश की हत्या की है। आदि पर मुकदमा नम्बर 354/23 धारा 302,120 बी आईपीसी व 3/25, 27 आर्मस एक्ट दर्ज किया किया गया।

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए जनप्रतिनिधि की हत्या दिनदाहाडे गोली मारकर हत्या कि जिस बात को लेकर ग्राम पंचायत सिलारपुर नीमराना व आस पास के ग्रामवासियों में काफी रोष होने के कारण एवं मामले की गम्भीरता से लेते हुये  जिला पुलिस अधीक्षक भिवाडी अनिल कुमार बेनीवाल आईपीएस मोके पर उपस्थित हुये जिन्होने भारी मात्रा में मौजूद भीड को आश्वासन देते हुये घटना का खुलासा करने का शीघ्र भरोसा दिया गया था जिस पर  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता देखते हुये थानाधिकारी थाना नीमराना व अलग अलग थानो के एवं जिला विशेष टीमें गठित कि गई एवं साइबर सैल की टीमें गठित कि गई एवं साईबर की तकनिकी मदद से उक्त गठित टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते समय संदिग्ध अपराधियो की धरपकड करते हुये कार्यवाही कि गई एवं टीमों द्वारा नीमराना माडण अटेली मण्डी नारनोल रेवाडी हरियाणा झज्जर आदि स्थानो पर लगातार कार्यवाही की गई एवं साइबर टीम की सहायता से संदिग्ध आरोपीयान की पहचान करते हुये पूछताछ कि गई 
जिस पर टीमों द्वारा आरोपी सत्यप्रकाश उर्फ सत्या उर्फ बनिया पुत्र हिम्मत सिंह जाति अहीर उम्र 26 साल निवासी नाघोडी थाना नीमराना जिला भिवाडी अलवर को दबोचा जिसने अनुसंधान में घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया। इस पर पाया कि मुल्जिम सत्यप्रकाश उर्फ सत्या उर्फ चनिया पुत्र हिम्मत सिंह जाति अहीर उम्र 26 साल निवासी नाघोडी थाना नीमराना जिला भिवाडी अलवर ने मृतक दिनेश कुमार पूर्व सरपंच एवं हाल सरंपच पति का उक्त मुल्जिम से सत्यप्रकाश उर्फ सत्या उर्फ चनिया पुत्र हिम्मत सिंह जाति अहीर उम्र 26 साल निवासी नाघोडी थाना नीमराना जिला भिवाडी अलवर से शराब ठेके पर किसी बात को लेकर आपस में गम्भीर मारपीट हुई व पूर्व में एक दुसरे की शिकायत होने पर भी सरंपच दिनेश कुमार व उसके परिजनो द्वारा मुल्जिम सत्यप्रकाश उर्फ सत्या उर्फ चनिया पुत्र हिम्मत सिंह जाति अहीर उम्र 26 साल निवासी नाघोडी थाना नीमराना जिला निवाड़ी अलवर के साथ गम्भीर मारपीट की गई जिस पर रंजिस को लेकर मुल्जिम ने ठान रखी थी कि मोका मिलने पर सरपंच दिनेश यादव को निपटा दिया जावेगा इस पर सरपंच पति दिनेश यादव की हत्या के उद्देश्य से उक्त मुल्जिम द्वारा करीब एक साल पहले से ही यूपी से हथियार खरीदकर अपने पास रखे हुये थे। जिसने वारदात करने के मोत्रे तलाश करने शुरू किये लेकिन मुल्जिम अपने मनसूबो में कामयाब नहीं हुआ। अप्रैल 2023 में हनुमान मन्दिर मेला बावड़ी पर किसी अन्य लड़को से मारपीट में सरपंच दिनेश यादव की भूमिका पाई गई जिस पर उक्त मुल्जिम द्वारा मारपीट एवं झगडा में सरीक यशपाल व सचिन से सम्पर्क किया जिस पर मुख्य सरगना सत्यप्रकाश उर्फ सत्या ने उपरोक्त दोनो मुल्जिमो से मिलकर करीब दस दिन पहले योजना बनाई कि सरपंच दिनेश कुमार की हत्या करनी है इस दिनांक 30-05-2023 को मुख्य सरगना सत्यप्रकाश उर्फ सत्या के द्वारा शार्प शूटर यशपाल व सचिन को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराये जिसके पश्चात मुख्य सरगना अपने अन्य दो दोस्तो के साथ हरिद्वार चला गया जहां पर मुख्य सरगना द्वारा शूटर यशपाल व सचिन से सम्पर्क कर घटना को अन्जाम दिया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................