हरियाली अमावस्या पर भुरिया बाबा मेले की तैयारियांे काे लेकर बैठक कार्यकर्ताअाें काे जिम्मेदारियां साैंपी

16 जुलाई काे भजन संध्या व 17 जुलाई काे पहाड़ी पर भुरिया बाबा का मेला भरेगा

Jul 9, 2023 - 21:16
 0
हरियाली अमावस्या पर भुरिया बाबा मेले की तैयारियांे काे लेकर बैठक कार्यकर्ताअाें काे जिम्मेदारियां साैंपी

तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/बरकत खान)  आगामी हरियाली अमावस्या पर निकटवर्ती भारूंदा के समीप स्थित भुरिया बाबा कंवर मंदिर पर अायाेजित हाेने वाले वार्षिक मेले की तैयारियाें काे लेकर रविवार को भुरिया बाबा पहाडी के नीचे भुरिया बाबा कार्यकारिणी व ग्राम वासियों की बैठक मुख्य अतिथि िवधायक जाेराराम कुमावत एवं जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 17 जुलाई को हर वर्ष की भांति भुरिया बाबा पहाडी पर मेले के सफल आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इससे पूर्व अतिथियांे का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। पहाड़ी के नीचे भुरिया बाबा नव िनर्मित सभा भवन का िवधायक व जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उपस्थित जन ने पाेमावा से भुरिया बाबा मंदिर एवं भारूंदा राेड़ से भुरिया बाबा मंदिर दाेनाे साईड डामरीकरण राेड़ निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर जनप्रतिनिधियांे का अाभार जताया। बैठक में भुरिया बाबा ग्रुप, व्यापारीगणों, भारूंदा, पोमावा, पुराडा एवं सुमेरपुर-शिवगंज, छावणी समेत अास-पास के गांवाें के श्रद्धालुओं ने मेले में सहयोग देने की घोषणा की। शेषाराम परमार ने बताया कि 16 जुलाई की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें ख्यातिनाम कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वही 17 जुलाई को भुरिया बाबा का मेला भरेगा जिसमें 11 क्विंटल की लापसी बनाकर बाबा को भोग लगाया जाएगा। मेले में आस-पास के गांवों सहित सुमेरपुर-शिवगंज के श्रद्धालुगण भाग लेकर प्रसादी का लाभ लेंगे। इस मौके पर याेजनसिंह भारूंदा, भारूंदा सरपंच हिम्मताराम मीणा, पूर्व सरपंच मनाेहरसिंह, पाेमावा सरपंच प्रतिनिधि गाेविंदसिंह राठाैड़, महेन्द्रसिंह, घनश्यामसिंह, लादूसिंह, सांसद प्रतिनिधि अनाेपसिंह राठाैड़, अश्वनाथ महाराज, नवरंगनाथ महाराज, भुरिया बाबा भक्त मंडल, कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है