भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम कर निकाली भव्य शोभायात्रा
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली एंव लधुकाशी के नाम से विख्यात कस्वा वैर में रविवार को भगवान श्री परशुराम जी महाराज के जन्मोत्सव पर प्रातः 7.00बाइक रैली का आयोजन किया गया।जिसमें ब्राह्मण समाज के नवयुवक मंडल के लोगों ने कस्वे के विभिन्न मार्गों से भगवान श्री परशुराम जी महाराज के जयकारे लगाते हुए रैली निकाली।
कार्यक्रमों के अन्तर्गत दोपहर 2.00 से मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही ब्राह्मण समाज के 80 वर्ष के वयोवृद्धों का सम्मान कर सांय 5.00 बजे से शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण प्रारंभ होकर कस्वे के विभिन्न मार्गों सीताराम जी मन्दिर, गोपाल जी मन्दिर,पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक, खिड़की दरवाजा, बिचपुरी पट्टी,नया बस स्टैंड, भुसावर दरवाजा होती हुई पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ साथ पट्टे बाजी का मुख्य आकर्षण रहा।पट्टे बाजी करने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों ने पट्टे बाजी विभिन्न मार्गों के चौराहों पर कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।जिसको कस्बे बासियो ने खूब सराहा।