पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) सदर थाना प्रभारी गणपत राम ने कार्यवाही करते हुए गांव सांमई के सरपंच गजाधर शर्मा के बाड़े से चोरी हुए जॉन डीयर ट्रैक्टर 5050 को बरामद करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया कि दिनांक को 15 फरवरी 2022 को गांव सामई निवासी गजाधर शर्मा पुत्र रामदयाल ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 फरवरी 2022 की रात्रि को उसका ट्रैक्टर गांव सामई में उसके बाड़े में खड़ा था जिसे चोर चोरी कर ले गए।
पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर जॉन डियर 5050 हरे कलर का जो चोरी का है वह पिचुमर की तरफ से जनूथर की तरफ आ रहा है
जिस पर थाना प्रभारी गणपत राम मय जाप्ता के आंखोंली मोड पर पहुंचे तो सामने से एक वाहन की लाइट व ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी और जब हाथ के इशारे से उसे रोका तो ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को रोककर उतर कर भागने लगा जिसे कर्मियों ने भाग कर ट्रैक्टर चोरी के मुख्य आरोपी पंकज कुमार उर्फ रीछन पुत्र हरिश्चंद्र जाति मीणा निवासी रामनगर थाना कुम्हेर को गिरफ्तार पर उसके कब्जे से चोरी के ट्रैक्टर को जप्त कर लिया ।






