ऑपरेशन सुदर्शन के तहत भरतपुर पुलिस की कार्यवाही: विभिन्न आरोपों में 329 अपराधियों को धर दबोचा
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सुदर्शन के तहत शनिवार को पुलिस की 100 टीमों द्वारा लगभग 98 स्थानों पर दबिश देकर बिभिन्न आरोपो में 329 अपराधियों को धर दबोचा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर से लेकर कांस्टेबल स्तर के 700 पुलिसकर्मियों ने इस धरपकड़ अभियान में हिस्सा लेते हुए 23 स्थाई वारंण्टी, 3 आबकारी एक्ट, 3 आर्म्स एक्ट, 11 आरपीजीओ के तहत कार्यवाही कर 3 अवैध हथियार, 174 पव्वा अवैध शराब व 17586 रूपये जुआ राशि को जब्त किया। जबकिं 21 वारंटियों को गिरफ्तार कर 80 मुकदमों में वांछित को भी सलाखों के पीछे किया गया। शांतिभंग के मामलों में भी 90 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस रेंज व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चले इस अभियान के बाद पुलिस ने दाबा किया है कि इस विशेष अभियान से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढा और अभियान के दौरान हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर व आदतन अपराधियों में हडकंप मच गया।