भरतपुर के बहुचर्चित सनसनीखेज कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश: मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार

Sep 12, 2022 - 01:22
 0
भरतपुर के बहुचर्चित सनसनीखेज कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश: मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार

भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर में 5 दिन पूर्व हुई  बहुचर्चित  सनसनीखेज कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपियों को इंदौर से गोवा जाते समय रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि इस हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना व उसके साथियों पर ₹5000 -5000 का इनाम घोषित होने के बाद पुलिस को पिछले 3 दिन में 4000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा  करनी पड़ी ।पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर कुलदीप जघीना और उसके साथियों की दहशत से भरतपुर शहर त्रस्त था। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि भाजपा नेता तथा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य कृपाल सिंह जघीना व गैंगस्टर कुलदीप जघीना के बीच भरतपुर शहर में काली बगीची शीशम रोड पर स्थित बड़े भूखंड पर विवाद चल रहा था ।

भरतपुर के बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड मामला। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगेस्टर कुलदीप जघीना ब उसके चार साथियों को पकड़ कर लाते समय मुरैना के पास पलट गई थी पुलिस की कार जिसमे 2 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

उक्त भूखंड को सेटलमेंट कर जमीन से जुड़े सभी लोगों को निकालकर कुलदीप सिंह जघीना स्वयं वेशकीमती ज़मीन को खरीद कर करोड़ों का सौदा कर पैसा कमाना चाहता था।  जिस पर कृपाल सिंह व उसके साथियों ने  उक्त जमीन पर न्यायालय से स्टे प्राप्त कर लिया था ।इस बात को लेकर कृपाल सिंह व कुलदीप के बीच ठनी हुई थी। जिसकी परिणीति 4 सितंबर को रात्रि करीब 11:00 बजे क्रेटा गाड़ी आर जे 05 सीबी  8021 में  बैठ घर जा रहे कृपाल सिंह को गोलीयों से भून कर हत्या कर दिए जाने के रूप में हुई। पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी 28 वर्षीय कुलदीप सिंह उर्फ गौरु पुत्र कुंवरजीत जाति जाट निवासी चार थोक जघीना , पुलिस थाना उधोग नगर  ,28 वर्षीय बिश्वेन्द्र सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह जाति जाट निवासी गांव पाली पुलिस थाना हलैना हाल शास्त्री नगर भरतपुर, 28 वर्षीय राहुल पुत्र परमवीर सिंह  जाति जाट निवासी तीन थोक जघीना, 28 वर्षीय विजय पाल सिंह उर्फ भूरा पुत्र वीरेंद्र सिंह जाति जाट निवासी नगला खंगर उवार पुलिस थाना  उद्योग नगर व 22 वर्षीय प्रभाव सिंह उर्फ भोला पुत्र महावीर सिंह जाति जाट निवासी चार थोक जघीना पुलिस थाना उद्योग नगर भरतपुर को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार आरोपीयों से अनुसंधान किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलदीप व उसकी गैंग के आरोपी गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस ,अति॰पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर ,अनिल कुमार मीणा वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर ,सतीश वर्मा के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी मथुरा गेट रामनाथ सिंह, थानाधिकारी उधोग नगर महेंद्र कुमार राठी, थानाधिकारी थाना कुम्हेर हिमांशु सिंह तथा जिले के अन्य थानाधिकारियो के नेतृत्व में टीमें गठित की गई थी। सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को प्राप्त हुई एक टेक्निकल सूचना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हुई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है