एसएसपी ने सेना की भर्ती देख रहे जवानों से की मुलाकात अग्निपथ के बारे में विस्तार पूर्वक दी जानकारी

Jun 19, 2022 - 01:41
Jun 19, 2022 - 01:43
 0
एसएसपी ने सेना की भर्ती देख रहे  जवानों से की मुलाकात अग्निपथ के बारे में विस्तार पूर्वक दी  जानकारी

गोरखपुर / शशि जायसवाल :-  अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी । जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा/कानून व्यवस्था, भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती, कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत आमजन का पुलिस / प्रशासन के साथ सहयोग, अफवाहों से दूरी रखने की अपील की गयी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने सेना की भर्ती देख रहे जवानों से मुलाकात कर अग्नीपथ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और अफवाहों पर ध्यान न देने की इन जवानों से अपील किया। सेना भर्ती में नई योजना "अग्निपथ" के विरोध प्रदर्शन के सम्बन्ध में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्र0नि0/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बसों को चेक करते हुए यात्रियों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन इत्यादि पर रोक है, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर लोगो को चिन्हित किया जा रहा है। *किसी भी भ्रामक खबर को प्रसारित न करने हेतु अपील की गयी, साथ ही यह भी बताया गया कि आप सभी जिम्मेदार नागरिक है, देश की सम्पत्ति आपकी सम्पत्ति है जिसका नुकसान कदापि न करें। कहीं भी भीड का हिस्सा न बनें, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
 जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले कुल 68 मैदान, जहां सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा/छात्र दौड़ लगाते है, उनका भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । सेना भर्ती की तैयारी करने वाले कुल 1050 युवा/छात्रों से बातचीत कर शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु अपील की गयी। जनपद में कुल 295 बीपीओं द्वारा अपने बीट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर युवाओं/छात्रों को शान्ति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गयी ।*

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................