गायक कलाकार भीकमदास वैष्णव का हार्ट अटैक आने से हुआ निधन, कलाकर जगत में छाई शोक लहर
पाली: राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार भीकम दास वैष्णव चिरपटिया के हार्ट अटैक आने से हुआ इनका निधन, वैष्णव के निधन होने का समाचार से कलाकर जगत में छाई शोक कि लहर । वैष्णव 6 तारीख कि रात को मोगड़ा गांव में एक भजन संध्या कार्यक्रम में सरकत होने जा रहे थे तभी अचानक में कुड़ी के पास चक्कर आने से नीचे गिर गये। उन्हें निकट अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । गायक कलाकार वैष्णव के निधन कि खबर उनके पैतृक गांव चिरपटिया में होने पर गांव में शोक कि लहर सा गई। वैष्णव का उनके पैतृक गांव चिरपटिया में गमगीन माहौल में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। भीकम दास वैष्णव करीब 20 सालो में गायक क्षैत्र में थे। उन्होंने इस क्षैत्र में अपना व अपने गांव ,जिला व राजस्थान राज्य का नाम देश विदेशों में कमाया। पाली के समाजसेवी व प्रसिद्ध गायक कलाकार कासम भाई ने बताया की वैष्णव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चिरपटिया में गमगीन माहौल में सोमवार को किया गया । जिसमें हजरत तादाद में गायक कलाकार भी आए। यह वर्तमान में जोधपुर में रह रहे थे। पाली के सभी कलाकार ने वैष्णव को श्रद्धांजलि । इस कार्यक्रम में कलाकार पवन जयपुर ,महेंद्र सिंह राठौड़ ,कासम खान ,दादा मोंटी भाई ,गोपाल पेंटर सहित कई कलाकार रहे उपस्थित ।