तखतगढ़ सहित आस-पास क्षेत्र बने समुंद्र:पाली जिले के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई तखतगढ़ में

Jun 21, 2023 - 19:09
 0
तखतगढ़ सहित आस-पास क्षेत्र बने समुंद्र:पाली जिले के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई तखतगढ़ में

तखतगढ़,पाली (बरकत खां)

तखतगढ़: पाली जिले के तखतगढ़ उप तहसील क्षेत्र में बिपरजॉय तूफान ने बरपाया कहर, शहर में हुई रिकॉर्ड बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।  मौसम विभाग अलर्ट के बाद शनिवार को देर बाद तखतगढ़ सहित आस पास क्षेत्र में बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिला

50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवा के साथ पूरे क्षेत्र में शनिवार को रात्रि आठ बजे शुरू हुई बारिश लगातार दो दिन तक मूसलाधार बारिश हुई जो सोमवार देर रात्रि को जाकर थमी। मूसलाधार बारिश के चलते शहर का मुख्य तालाब भी ओवरफ्लो हो गया जिससे तालाब का पानी शहर के महावीर बस्ती व मीणों का वास सहित कई बस्तियों में घुस जाने से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए।

मूसलाधार बारिश और जलभराव के चलते कइयों के मकान भी गिर गए। लगातार बारिश से हुए जलभराव की जगह पर नगरपालिका प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली भेजकर पानी की निकासी करवाई। लगातार बारिश से कई बस्तियों में कमर तक पानी चलने से शहर में मौजूद सैकड़ों दुकानों में भी पानी घुस गया जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है।

बारिश थमने के बाद जिला प्रशासन ने लिया शहर के हालात का जायजा। दो दिन लगातार बारिश से हुए शहर में नुकसान का जायजा लेने जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी, के साथ तखतगढ़ पहुंचे

ट्रैक्टर ट्राली में सवार हो कर क्षेत्र में घूम कर शहरवासियों से मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुना और बारिश से हुए नुकसान को लेकर जल्द ही सरकार से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ उपखंड अधिकारी, पालिका ईओ मदनलाल तेजी सहित सरकारी प्रशासन मौजूद रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................