बानसूर मे बदमाशों का आतंक: बेटे को छुड़वाने गई मां की बदमाशों ने की हत्या
नयाबास गाँव में महिला केशरी सैनी की हत्या मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री डा रोहिताश्व शर्मा छेत्र वासियों के साथ बैठे धरने पर, प्रशासन के द्वारा फरार अभियुक्त को 24 घंटे में गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद धरना किया खत्म
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव बासदयाल में बदमाशों ने एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी महिला की हत्या करने के मामले को लेकर पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा तथा पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए सूचना के बाद बानसूर थानाधिकारी रविंद्र कविया मौके पर पहुंचे और पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा तथा ग्रामीणों के साथ समझाईस की गई उसके पश्चात परिजन महिला के शव को लेने के लिए तैयार हुए वहीं बानसूर मोर्चरी पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहां बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने लोगों के साथ समझाईस की ओर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया
गौरतलब है कि गांव बासदयाल में बीती रात्रि को कुछ बदमाशों ने धारधार हथियार से वार कर महिला की हत्या कर दी हत्या के पश्चात गांव में सनसनी फैल गई तथा बदमाश मौके से फरार हो गए मृतक महिला के केसरी देवी के पुत्र कालूराम ने बताया कि दूध के लेनदेन के विवाद को लेकर कुछ युवक रात्रि को आए और बदमाशों ने युवक का अपहरण करके दूसरे गांव में ले जाकर मेरे साथ मारपीट की जब घर वालों ने मुझे फोन किया तो अचानक मेरा फोन उठ गया मेरी चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले आए तो बदमाशों ने अंधेरे में केसरी देवी के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे केसरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बदमाश मौके से फरार हो गए वही बदमाशों ने कालूराम को अपहरण कर मारने की फिराक में थे लेकिन अंधेरे में कालूराम की माता के केसरी देवी की हथियार से वार करते समय मौके पर ही मौत हो गई उसके पश्चात बदमाश वहां मौके से फरार हो गए
इसकी सूचना बानसूर पुलिस को दी गई बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बानसूर सीएससी लाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस ने मृतक महिला का शव बानसूर मोर्चरी में रखवाया है इधर परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाने की मांग पर अडे रहे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा देखा जाए तो बानसूर में आए दिन अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं जिससे बानसूर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं