खबर का असर: वर्षो से खुले पडे नाले की प्रशासन ने ली सुध, एसडीएम ने देखा मौका बनाने के दिए निर्देश
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सनी माथुर) वर्षो से खुले पडे नाले की प्रशासन ने बुधवार को सुध ले ली है। जी एक्सप्रेस न्यूज ने आठ फरवरी को नाले को खोदकर भूल गए जिम्मेदार, पुराने बस स्टैण्ड पर खुदा नाला हादसों को दे रहा न्यौता शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृषित किया था। एस.डी.एम संजय गोयल ने तत्काल प्रसंज्ञान लेकर विधुत , सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्राम पंचयात के अधिकारीयो को बुलाकर नाले का मौका मुआयना किया।नाले मे लगे विधुत पोल का हटाकर नाले के निर्माण के निर्देश दिए।
गौरतलव है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मेवात विकास बोर्ड से 3.50 करोड की लागत से पहाड़ी के बस स्टेण्ड चौराहे से हरियाणा सीमा तक सीसी रोड निर्माण वर्ष 2018 कराना शुरू किया था। उस समय जाम की समस्या को ध्यान रखते हुए सडक के दोनो ओर हो रहे अवैध अतिक्रमणो हटाकर सडक को चोडा भी किया था।लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है वही बाजार व कस्बे के आने वाले गंदे पानी निकासी को लेकर सडक को खोदकर बीच मे से दो कुलावे डाले गए।
जिसमें एक छोटे बॉक्स का नाला अवरूध हो गया हे।सडक निर्माण के बाद विभाग नाले निर्माण को भुलकर बेठ गया। विभाग व दुकानदारो की मनमर्जी के चलते सडक़ के दोनो ओर बने नाले या तो टूट गए है या फिर उनमे कचरा भरने से अवरूध हो चुके है। जो आने वाले समय मे पानी निकासी के परेशानी खडी कर सकते है। इस मौके पर नायव तहसीलदार रमेशचंद वर्मा, पीडब्लू डी विभाग के सहायक अभियंता नवीन आनंद विधुत विभाग के सहायक अभियंता आनदतिवासी आदि मोजूद थे।
संजय गोयल (एसडीएम पहाड़ी) मौके पर विधुत व सार्वजनिक निर्माण विभाग व पचायत प्रतिनिधी को बुलकार मौका देखा गया।नाले मे लगे विधुत पेाल को हटाकर नाले का निर्माण करने के निर्देश दिए गए है।






