मैनपुरा में लगा दो दिवसीय महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों व शहरों के संग शिविर

Jun 7, 2023 - 20:11
 0
मैनपुरा में लगा दो दिवसीय महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों व शहरों के संग शिविर

उदयपुरवाटी / चंंवरा (सुमेर सिंह राव)
आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवो एवं शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 6 और 7 जून को ग्राम पंचायत मैनपुरा में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय कुमावत ने बताया कि शिविर में 10 जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए।   एडीओ रघुवर दयाल मीणा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा 628 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। ऑफिस कानूनगो अशोक कुमार देवठिया ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 58 नामांतरण, 35 राजस्व अभिलेख में शुद्धिकरण, 3 रास्ते के प्रकरण, 6 सीमा ज्ञान और पत्थर गढ़ी, 2 आपसी सहमति खाता विभाजन,35 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि,22 विविध प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपि आदि कार्य किए गए।

स्वास्थ्य विभाग के डॉ अमित नायक ने बताया कि टीम द्वारा काफी मरीजों की बीपी शुगर हीमोग्लोबिन की जांच कर 190 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देकर दवाइयां दी गई। आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा 130 मरीजों को परामर्श देकर 87 मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। जेईएन विनोद कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा मौके पर विद्युत से संबंधित चार शिकायतों का निवारण किया गया। 3 विद्युत मीटर बदले गए। एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर बदला गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पालनहार और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 20 व्यक्तियों की पेंशन वेरीफाई की गई। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आरटीसीएल ग्रेड सेकंड पवन सिंह ने बताया कि 5 विविध कार्ड बनाए गए। कृषि पर्यवेक्षक शिवकुमार ने किसानों को कृषि से संबंधित अनेक योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, तहसीलदार महिपाल सिंह व सरपंच नीलम चौधरी द्वारा ग्रामीणों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। हीरवाना के ग्रामीणों की मांग एवं सरपंच नीलम चौधरी, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बराला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर कसाणा के प्रयासों से मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा द्वारा मौके पर ही बांडिया नाला से गौशाला सड़क तक रास्ते का कटाण करवाया गया। मंत्री गुढ़ा ने ग्रामीणों को उक्त रास्ते पर शीघ्र ही ग्रेवल सड़क डालवाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा मंत्री गुढा, उपखंड अधिकारी राजावत व तहसीलदार सिंह का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान किशोरपुरा ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, गिरदावर रामनिवास सर्वा, बड़ागांव गिरदावर राजेंद्र देवठिया, पटवारी मनोज, गुढा ऑफिस पटवारी गोपाल सिंह, जेईएन विनोद कुमार, कमलेश देवी, सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र स्वामी, नेवरी ग्राम विकास अधिकारी सुनील सिंह शेखावत, बीएलओ राजेंद्र बराला, रोहिताश बराला, रामलाल मीणा, अध्यापक ताराचंद चोपड़ा, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बराला, जगदीश प्रसाद महरानियां, रामावतार बराला, खेमचंद कड़ाला, नत्थूराम बराला, दीपचंद कड़ाला सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................