पापडा मे ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताई पेयजल समस्या
महंगाई राहत शिविर में लोगों को बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) प्रशासन गावो के संग अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का समापन हुआ। शिविर में पापडा कला,पापडा खुर्द,करौठ, जगदीश पुरा आदि गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड योजना के अंतर्गत ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर प्रभारी राम सिंह राजावत ने महंगाई राहत शिविर में लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चंद्र पालीवाल ने जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाकर मौके पर ही लोगों को वितरण किए। ग्रामीणों ने पानी के समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया गया। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने इन दिनों टयूबवैलो पर हो रही केबिल चोरी, डीपी चोरी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। आए दिन चोरी होने से गांव ढाणीयो में पानी की समस्या चल रही है। खराब पड़ी टयूबवैलो को गर्मी मौसम में शीघ्र ही चालू करवा कर लोगों को पानी की राहत पहुंचाने की मांग की। शिविर में 525 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, 3विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र,10 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,3 चिरंजीव बीमा योजना कार्ड बांटे। 9 राजस्व विभाग के खाता विभाजन व नाम संशोधन किए। इस दौरान विजेंद्र सिंह नायब तहसीलदार, लालचंद खंडवा विकास अधिकारी, बलवीर सैनी सहायक अभियंता पीएचडी, मुकेश शर्मा सीडीपीओ, सरपंच संगीता देवी यादव, एईएन गिरधरलाल शर्मा, विजेंद्र सहित कई ग्रामीण व अधिकारी मौजूद थे।